CG:विधायक के प्रयास से एक और बड़ी सौगात ..जामगांव-आंदु- बावनलाख मार्ग निर्माण कार्य हेतु 25 करोड 63 लाख की मिली स्वीकृति: विधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के सतत प्रयासों से लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने बेमेतरा के जामगांव आंदु बावनलाख मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 10.65 किलोमीटर की है को बनाए जाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है मार्ग के निर्माण के जाने हेतु राज्य सरकार ने 25 करोड़ 63 लाख 48 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से इस मार्ग के निर्माण के लिए को बजट सत्र 2022- 23 मे राज्य सरकार ने शामिल किया था जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे तथा आम जनता को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सकेगी साथ ही वर्षा ऋतु में कच्ची सड़क में पानी भर जाने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही बेमेतरा में विकास कार्यों को लेकर बहुत ही सजग रहे हैं क्षेत्र में संपूर्ण रूप से विकास कार्यों की स्वीकृति कराना कराने को लेकर वे लगातार सजन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ते रहे हैं जिसका नतीजा है कि आज बेमेतरा क्षेत्र विकास के नए अध्याय लिख रहा है विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की दबी जबान से उनके विरोधी भी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं विधायक आशीष छाबड़ा में जामगांव आंदु बावनलाख मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वर्तमान लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनके छत्रछाया में बेमेतरा विधानसभा विकास के नए अध्याय लिख रहा है