6 अर्थिया उठी एक साथ, हर एक आंख हुई नम




भीलवाड़ा। करेड़ा थानांतर्गत केमरी गांव में एक बारगी हर एक गली मोहल्ला सुना हो गया ओर हर एक आंख उस समय छलक आयी जब 6 अर्थियां एक साथ उठी और एक ही शमशान में उनका दाहसंस्कार किया गया।
बीते दिन लाछुड़ा ग्राम के सूरजपुरा में एक अवैध खान में खनन के दौरान खान के मलबे में दब कर 7 लोगो की मौत हो गयी थी, जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया था।गमगीन परिवारों को सांत्वना देने के लिए पूर्व राज्य मंत्री एवम मांडल विधायक रामलाल जाट भी शव यात्रा में शामिल हुए ओर मोक्ष धाम में 6 ही मृतको की अंत्येष्टि एक साथ की गयी।