अब 97 साल के रामू ने कहा - 'भूपेश है तो भरोसा है'... सरपंच के साथ पहुंचे थे जगदलपुर  विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय...

अब 97 साल के रामू ने कहा - 'भूपेश है तो भरोसा है'... सरपंच के साथ पहुंचे थे जगदलपुर  विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय...
अब 97 साल के रामू ने कहा - 'भूपेश है तो भरोसा है'... सरपंच के साथ पहुंचे थे जगदलपुर  विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय...

अब 97 साल के रामू ने कहा- 'भूपेश है तो भरोसा है'

सरपंच के साथ पहुंचे थे जगदलपुर  विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय

जगदलपुर : शहर से गांव तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जुनून लोगों के सिर चढ़कर ऐसे बोल रहा है कि वे योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं। पहले राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो रहे युवा और महिलाएं मुख्यमंत्री के कसीदे पढ़ रहे थे, अब बुजुर्ग भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं का जमकर बखान कर रहे हैं। सोमवार को जगदलपुर ब्लॉक के उलनार से आए 97 साल के बुजुर्ग रामू ने कहा कि- भूपेश है तो भरोसा है।

वे सरपंच वर्मा पुजारी और ग्रामीणों के साथ जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय पहुंचे थे। उन्होने कहा कि वे राज्य सरकार की कृषि क्षेत्र में मिलने वाली योजनाओं के लाभार्थी हैं।

जैन ने उन्हे व उनके साथ आए ग्रामीणों यतिंदर नाग, श्रीधर नाग, भारत मौर्य, जीवन कश्यप, रामप्रसाद नाग, ढोसेल, अनत राम कश्यप आदि को किसान ऋण माफी, धान के समर्थन मूल्य, गोठान, वनोपज, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताकर मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। साथ ही, गांव के अन्य लोगों को प्रेरित करने की अपील भी की।