15 वर्ष सत्ता में रह कर,जगदलपुर के मध्य में शराब व्यापार का सरकारीकरण का श्रेय लेने वाली भाजपा का ,विपक्षीय पार्टी के रूप में शराब दुकान का विरोध, मात्र पब्लिक सिटी स्टैंड - नवनीत चांद




शहर के मध्य शराब की प्रीमियम दुकान को हटाने हेतु जिला प्रशासन को पत्र लिखने का दिखावा करने वाले जगदलपुर विधायक जनता को यह भी बताए, गंगाजल लेकर शराब बंदी करने की घोषणा करने वाली कांग्रेस सरकार को उनका वादा निभाने पत्र कब लिखेगे? - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे
जगदलपुर में शराब दुकानों को शहर से बाहर निकालने वास्तविक लडाई जनता कांग्रेस के जबाज योद्धाओ ने लड़ी है।भाजपा के शासन काल में किए गए झूठे एफ आई आर इस बात का सबूत - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता को कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने ,बस्तर जिला के जगदलपुर शहर के मध्य राज्य सरकार ,निगम सरकार के आदेश के तहत आबकारी विभाग द्वारा शराब का प्रीमियम दुकान खोलने के विरुद्ध ,भाजपा द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन ,सिर्फ एक पब्लिक सिटी स्टेंट बताते हुए कहा की ,बस्तर की जनता भाजपा व कांग्रेस की कथनी व करनी को पहचान चुकी है।
भाजपा द्वारा विपक्षीय पार्टी के रूप में शहर के मध्य शराब दुकान के संचालन के विरुद्ध जोर जोर चिलाने वाले भाजपा के पूर्व जनप्रतिनिधियों ,संघटन के पदाधिकारियों को ,जनता को यह भी बताना चाहिए की, 15 वर्ष के उनके शासन काल में शहर के मध्य शराब दुकानों का संचालन क्यों हो रहा था।
शराब के व्यापार का सरकारीकरण करने का श्रय लेने वाली पार्टी किस मुंह से शराब दुकान का विरोध कर रही है। वही कांग्रेस के विधायक बताए की जिस तरह उनके नगर सरकार द्वारा शहर के मध्य में शराब दुकानें खोलने के फैसले के विरोध कर, जनता के बीच दिखावा करने हेतु,उन्होंने प्रशासन को पत्र लिख, दुकान का विरोध किया है। क्या? वो अपनी सरकार के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर भी, कांग्रेस द्वारा गंगाजल को लेकर जनता से घोषणा पत्र के माध्यम से शराब बंदी का वादा निभाने का वादा याद दिलाने का साहस जुटाएगे।
नवनीत चांद ने आगे कहा ,बस्तर की जनता यह जानती है की शहर के मध्य स्थित शराब दुकानों को बस्तर की जन भावनाओं के अनुसार शहरी क्षेत्र से बाहर करने की लडाई भाजपा के ही शासन काल से आज कांग्रेस के शासन काल तक जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला योद्धा पदाधिकारियों ने लड़ी है।
भाजपा के शासन में शराब दुकानों को हटाने के प्रदर्शन के विरुद्ध थानों में किए झूठे तानाशाही एफ आई आर इस बात का सबूत है और भविष्य में भी राज्य सरकार ,नगर सरकार के जन विरोधी फैसलों का पुरजोर विरोध करेगे,भाजपा व कांग्रेस की तरह कथनी व करनी में अंतर नही करेगे।