नगरी वनांचल के आदिवासी बेटी स्वाति नेताम बनने जा रही है नायाब तहसीलदार...बचपन से ही कुछ कर गुजरने की संकल्प ने ही स्वाति को बनाए अधिकारी...

नगरी वनांचल के आदिवासी बेटी स्वाति नेताम बनने जा रही है नायाब तहसीलदार...बचपन से ही कुछ कर गुजरने की संकल्प ने ही स्वाति को बनाए अधिकारी...

छत्तीसगढ़ धमतरी...

जिले के नगरी वनांचल के बेलर क्षेत्र के ग्राम भतकापारा कसपुर निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर रामदयाल नेताम की 28 वर्षीय सुपूत्री स्वाति नेताम रिंकी ने छ.ग.पीएससी में दूसरे चाँस में सफलता अर्जितकर नायाब तहसीलदार के लिए चयनित हुई हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल कुटरू से शुरुआत हुई।दसवीं और बारहवीं की शिक्षा दंतेवाड़ा से प्राप्त की और उच्च शिक्षा जगदलपुर पीजी कालेज से पूरी की।इसी दरम्यान जहाँ चाह वहाँ राह की कहावत को चरितार्थ की उनकी कड़ी परिश्रम और लगन अन्य छात्रों के लिए आदर्श बनकर आयी। स्वाती बचपन से ही पढ़ाई में पूरी तत्मयता व ईमानदारी के साथ की,साथ ही उनके माता पिता ने उनके संघर्ष में निरंतर साथ दिया।कभी भी उनकी पढ़ाई जीवन में कोई भी बाधा बनकर नहीं आई।उनकी कुछ कर गुजरने का जूनुन और परिवार का पूरा सहयोग ने स्वाति नेताम को उनका लक्ष्य तक पहुँचाया।परिवार में स्वाति सबसे छोटी है बड़ी बहन वैवाहिक हैं जो वर्ग 2 की शिक्षिका हैं।वहीं बड़ा भाई भोपाल की एक कंपनी में कार्यरत हैं और एक भाई ब्यवसायी है जो दंतेवाड़ा में ब्यवसाय करता है। स्वाति सरल स्वभाव के धनी हैं हमेशा लोकसेवा और समाज सेवा करने की निरंतर सोंच रखती हैं कुकिंग और पेंटिंग की भी बहुत ही शौक रखती हैं।और बस्तर ब्यंजन पान पुड़गा और चपोड़ा चटनी बहुत पसंद करती है।इसके अलावा आदिवासी संस्कृति रिति रिवाजों को बहुत प्रेम करती हैं।उन्होंने आने वाले नई पीढ़ी को अपने संदेश में कही अगर शिक्षा के क्षेत्र में एक उद्देश्य बनाकर कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की जाए तो हर एक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।वहीं वनाँचल की आदिवासी बेटी का नायाब तहसीलदार पर चहन होने पर पुरा भतकापारा कसपुर ने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम प्रमुख सरपंच नीता मरकाम, भावसिंह नेताम,जयलाल नेताम,कानसाय नेताम,परदेशी नेताम,बिदे नेताम,कांतानेताम,अघनूराम वट्टी बुधराम मरकाम, अघनूराम नेताम सहित ग्रामवासियों ने स्वाति नेताम की उज्वल भविष्य की कामना की है।