CG:आबकारी विभाग बेमेतरा की कार्यवाही...ग्राम बुंदेली में 38 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त..थाना क्षेत्र नांदघाट... आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के नेतृत्व में कार्यवाही
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन एवं प्र. जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम बुंदेली,थाना नांदघाट तहसील नवागढ़, जिला बेमेतरा ,में आरोपी शैलेंद्र कुर्रे के मकान की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः 38 नग पौवा शराब किमती 3 हजार 40 रूपये जब्त कर विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ , आब. उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा आरक्षक नरेंद्र ठाकुर ,संजय ठाकुर,संतोष अहिरवार,महेंद्र नाग ,दयालाल साहू ,राकेश कुरे एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

