भारत स्काउट एवं गाइड का बेसिक कैंप कुदरगढ़ में हुआ संपन्न...

संदीप दुबे ✍️✍️✍️

भारत स्काउट एवं गाइड का बेसिक कैंप कुदरगढ़ में हुआ संपन्न...
भारत स्काउट एवं गाइड का बेसिक कैंप कुदरगढ़ में हुआ संपन्न...

Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️


जिले से 88 प्रतिभागी हुए शामिल सीखे अनुशासन व सेवा भाव के पाठ..


 ओडगी -  भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य  आयुक्त श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देश व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के मार्गदर्शन तथा श्री राम ललित पटेल  जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेशानुसार जिला संघ सूरजपुर द्वारा दिनांक 9 सितंबर  से 15 सितंबर 2023 तक देवी धाम कुदरगढ मे स्काउट मास्टर व गाइड केप्टन का सात दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर  आयोजित किया गया ।


 प्रशिक्षण मे जिले के सभी विकास खण्डों से 88 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। विदित हो शासन के निर्देशानुसार   सभी विद्यालयों मे भारत स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां संचालित किया जाना है। इस हेतु सभी विद्यालयों मे प्रशिक्षित स्काउट प्रभारी का होना आवश्यक है,  विद्यार्थियों मे अनुशासन , नैतिक शिक्षा , सेवा भाव, आत्म निर्भरता, आपदा प्रबंधन, वन पर्यावरण संरक्षण   ,नेतृत्व क्षमता का विकास , देशभक्ति व अध्यात्मिक क्षेत्र के विकास के साथ कठिन परिस्थितियों मे  जीवन यापन जैसे गुणों के विकास हेतु महत्वपूर्ण विषयों पर स्काउटिंग के माध्यम  प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जो अपने विद्यालयों  मे दल के माध्यम से स्काउटिंग गतिविधियों का संचालन करेंगे । शिविर मे स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, अनुमान लगाना, बिना बर्तन का भोजन पकाना, संकेत, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई वहीं  हाईक के दौरान कुदरगढी माता का दर्शन किया गया, शिविर मे प्रतिदिन कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान श्री कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट एवं गाइड छग,  सुश्री लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, रणवीर साय पैकरा सीईओ जप ओडगी,     राम कुमार बंछोर बैगा सेवा समिति अध्यक्ष , देवनारायण चेरवा जिपं सदस्य प्रतिनिधि, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वहीं बागेश्वरी देवी ट्रस्ट समित के पदाधिकारी व माननीय  सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ , वहीं महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम मे प्रतिभागियों द्वारा शिक्षा प्रद नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 
  शिविर का संचालन राज्य कार्यालय से  नियुक्त  कुशल व विशेषज्ञ  प्रशिक्षक श्री पूनम सिंह साहू ALT, श्री  दीपक पाण्डेय ALT , श्रीमती जेरमिना एक्का LT श्रीमती अरूणा किण्डो HWB जिला प्रशिक्षण आयुक्त सूरजपुर  के साथ सहायक शिविर संचालक मण्डल मे श्री रामदत्त पटेल ALT, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त व बेलभद्र देवांगन संगठन आयुक्त,  विनय कुमार तिवारी HWB नंदकुमार सिंह HWB द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । तथा   शिविर मे प्रशासनिक कार्य तथा व्यवस्थापक का दायित्व  उमेश गुर्जर जिला सचिव सूरजपुर द्वारा   व श्री प्रेम सिंधु मिश्रा विख सचिव प्रतापपुर द्वारा क्वार्टर मास्टर  के दायित्वों का निर्वहन किया गया । स्थानीय व्यवस्था मे कुंजलाल यादव विख सचिव ओडगी, स्काउट मास्टर  राकेश पैकरा,कब मास्टर  रामकुमार कुशवाहा, चंद्रिका सिंह व  दिवाकर प्रसाद जायसवाल संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।