CG:नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र पेंड्री में दुर्गा मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया...विधायक श्री बंजारे द्वारा स्वीकृति...वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोंटु तिवारी के उपस्थिति में हुआ..ग्रामीणों ने कहा पुन:बंजारे को बनायेंगे विधायक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के नवागढ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पेंड्री में दुर्गा रंगमंच निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन कांग्रेसी नेता मोंटू तिवारी ने ग्रामीण जनो द्वारा करवाया पूजा। बहुत दिनो से पेंड्री के ग्रामीणों द्वारा मांग किया जा रहा था की दुर्गा मंच जर्जर हो चुका है जिसको विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जन चौपाल में घोषणा किये थे राशि स्वीकृति होने पर ग्रामीण जन भारी उत्साहित थे और भूपेश सरकार एवम गुरुदयाल सिंह बंजारे के कार्यों की तारीफ की साथ ही ये कहा कि आने वाले समय में भूपेश सरकार बनाएंगे और नवागढ़ में पुन:गुरूदयाल सिंह बंजारे को विधायक बनायेंगे मोंटू तिवारी के साथ ग्रामीणों में पेंडरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरनारायण त्रिपाठी द्वारा भूमिपूजन किया गया साथ में पांची चंद्राकर,श्रीराम चंद्राकर, डी के चंद्राकर ,विजय शंकर त्रिपाठी, टेकराम चंद्राकर, दानी चंद्राकर, बालकृष्ण चंद्राकर ,ठग्गू दास मानिकपुरी अजय चंद्राकर आदि लोग उपस्थित थे