CG:छग प्री एमसीए में पहला रैंक हासिल कर विकास ने राज्य व जिला बेमेतरा का बढ़ाया मान..विकास पटेल.साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पदमी निवासी

CG:छग प्री एमसीए में पहला रैंक हासिल कर विकास ने  राज्य व जिला बेमेतरा का बढ़ाया मान..विकास पटेल.साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पदमी निवासी
CG:छग प्री एमसीए में पहला रैंक हासिल कर विकास ने राज्य व जिला बेमेतरा का बढ़ाया मान..विकास पटेल.साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पदमी निवासी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला अंतर्गत  ग्राम पदमी निवासी युवक विकास पटेल पिता दिलीप पटेल, माता नर्मदा पटेल ने छत्तीसगढ़ प्री एमसीए में पहला रैंक तथा आल इंडिया  सेगमेंट में 73 वां रैंक हासिल कर किया राज्य व जिला बेमेतरा का नाम रौशन 


ज्ञात हो की  छत्तीसगढ़ प्री एमसीए में पहला रैंक वा आल इंडिया सेगमेंट nimcet में 73 वा रैंक लाकर साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पदमी का किसान पुत्र विकास पटेल पिता दिलीप पटेल माता नर्मदा पटेल ने ग्राम वा जिला का गौरव बढ़ाया ,रैंक के आधार पर एन आई टी चीरू चिल्लापल्ली में एमसीए प्रोग्रामर के लिय चयन हुआ,


विकास के सफलता के पीछे माता पिता मामा सूर्य प्रकाश पटेल विजय पटेल सरपंच वा अध्यक्ष ब्लॉक सरपंच संघ साजा का विशेष योगदान रहा, विकास का सफलता का पता चलते ही परिजन मित्रगण शुभचिंतकों द्वारा मिठाई बांट कर वा फटाके फोड़कर तो अनेक लोगो ने सोशल मीडिया से बधाई देने का सिलसिला  प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा,

विजय पटेल ने अपने भांजा का सफलता का राज उनका कठिन परिश्रम वा लगन को देते हुए कहा की विकास प्रारंभ से ही होनहार था और पढ़ाई के साथ किसानी कार्य में कठिन परिश्रम करता था ,लगन और लक्ष्य लेकर चलने वाले को सफलता जरूर मिलती है,,