जगदलपुर विधानसभा के अनेक युवक युवतियों ने श्रेष्ठ बस्तर  के संकल्प के साथ मुक्ति मोर्चा में किया प्रवेश...

जगदलपुर विधानसभा के अनेक युवक युवतियों ने श्रेष्ठ बस्तर  के संकल्प के साथ मुक्ति मोर्चा में किया प्रवेश...
जगदलपुर विधानसभा के अनेक युवक युवतियों ने श्रेष्ठ बस्तर  के संकल्प के साथ मुक्ति मोर्चा में किया प्रवेश...

जगदलपुर विधानसभा के अनेक युवक युवतियों ने श्रेष्ठ बस्तर  के संकल्प के साथ मुक्ति मोर्चा में किया प्रवेश

बस्तर के युवाओं में नवनीत के कार्यशैली को लेकर जबरदस्त क्रेज  

 जगदलपुर : बस्तर बेटा मुक्ति मोर्चा  व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चाँद के  द्वारा श्रेष्ठ बस्तर ,श्रेष्ठ जगदलपुर के निर्माण हेतु सयुक्त संघर्ष से प्रभावित होकर जगदलपुर के विधानसभा के  शहरी वार्ड के समांनीय युवा साथियों ने बस्तर  ने थामा मुक्ति मोर्चा के एवं जनता कांग्रेस  जे  का दामन और नवनीत के नेतृत्व में श्रेष्ठ बस्तर,श्रेष्ठ जगदलपुर बनाने का संकल्प लिया।

उक्त जानकारी देते हुए जारी पेश भी गिफ्ट में विज्ञप्ति में मोर्चा एवं पार्टी ने संयुक्त रूप से बताया कि मुक्ति मोर्चा अपने गठन से लेकर आज तक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यों के साथ बस्तर में स्वच्छ राजनीतिक परिवेश गढ़ने भी अपनी भूमिका निभाता रहा है वही श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण लेकर जनता कांग्रेस मोर्चा के साथ लगातार जन समस्याओं को लेकर जमीनी स्तर पर काम कर रही है यही करने की कम समय में बस्तर में मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने अपनी जमीन बना ली है और लोगों के  दिलों में भी अपनी जगह बनाई है।

इस विषय में मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस के नेता नवनीत ने कहा है कि आज बस्तर में हजारों लोगों का भरोसा और विश्वास हमारे ऊपर है हम जन जागरूकता के साथ परिश्रम करके बस्तर को बेहतर बनाने एक साथ लड़ाई लड़ेंगे और इसकी शुरुआत हमने कर दी है हम जन जागरूकता के साथ बुनियादी समस्याओं के खिलाफ लगातार लड़ रहे है।

इस अवसर पर  माही सोनी,संतोष सिंह,संगीता सरकार,धनसिंग बघेल,सोनाधर बघेल,मेहताब सिह,रोड्रिक सोमा आदि पदधिकारी एवं नए कार्यकर्ता उपस्थित थे।