Chhattisgarh BEO समेत छः सस्पेंड BREAKING: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई,इस मामले में BEO समेत छः निलंबित,ये है गंभीर आरोप,जाने मामला….
छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार मसले पर BEO, व्याख्याता और प्रधान पाठक समेत 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।




Chhattisgarh BEO including six suspended
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार मसले पर BEO, व्याख्याता और प्रधान पाठक समेत 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक कोरबा के उपरोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल जोगी और BEO कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली थी।
.
इस मामले में संयुक्त संचालक बिलासपुर की तरफ से तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट में अनियमितता के आरोपों की पुष्टि हुई।