CG -आसमान से आई आफत : आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत...खेत में काम करते समय हुआ हादसा,परिवार में छाया मातम....
मूसलाधार बारिश दो लोगों पर मौत बनकर बरसी। वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। घटना बिलासपुर के खुड़ूभाठा की है, जहां खेत में काम कर रहे दो लोगों पर गाज गिर गयी।




CG - Disaster came from the sky: 2 died due to lightning..
नया भारत डेस्क : मूसलाधार बारिश दो लोगों पर मौत बनकर बरसी। वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। घटना बिलासपुर के खुड़ूभाठा की है, जहां खेत में काम कर रहे दो लोगों पर गाज गिर गयी। घटना में दोनों की मौत हो गयी। मृतक का नाम भरत तिवारी और गौरीशंकर केवट है।
जानकारी के मुताबिक खुडूभाठा के भरत तिवारी और गौरीशंकर केवंट खेत में काम करने गया था। दोनों खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे चले गए। पेड़ पर गाज गिर गयी।
इधर बारिश के बाद परिजन जब खेत पर आये, तो दोनों बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें तत्काल मस्तूरी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर
ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l इसकी जानकारी पुलिस को दी गई l पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है l उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।