समर कैंप,संकुल केंद्र लटोरी में छलांग कार्यक्रम का किया गया आयोजन।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के दृष्टिगत एससीईआरटी रायपुर के दिशा निर्देश एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ,तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दीपेश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में एफएलएन के तहत बच्चों के शैक्षणिक स्तर का सामाजिक अंकेक्षण करने के पश्चात भाषा तथा गणित में पीछे रह गये बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण पर आधारित छलांग कार्यक्रम के तहत एफएलएन की दक्षता में निपुण करने के उद्देश्य को लेकर समर कैंप का आयोजन कर आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए गृहकार्य देते हुए बच्चों को एफएलएन में निपुण करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन 15 अप्रेल 2024 से आगामी पांच कार्य दिवसों तक आयोजित किया जा रहा हैं , जिसमें संकुल संमन्वक श्री राम जतन यादव, प्राथमिक शाला बालक लटोरी ,प्राथमिक शाला कन्या लटोरी, प्राथमिक शाला घूमका पारा, प्राथमिक शाला दादरपारा की शिक्षिकाएं एवं बच्चे सक्रिय रूप से भाग ले रहे।