विश्वेश्वर टुडु बताएं डबल इंजन की पटनायक सरकार से इंद्रावती जल बंटवारे पर क्या बात हुई...




विश्वेश्वर टुडु बताएं डबल इंजन की पटनायक सरकार से इंद्रावती जल बंटवारे पर क्या बात हुई
आदिवासियों को पांच वर्षों में मिला कितना लाभ
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा के चेहरे नहीं होने के कारण केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस पार्टी से लड़ने उतारा जा रहा है, बस्तर आ रहें केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडु से आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने सवाल पूछा है कि इंद्रावती जल बंटवारे पर ओड़िशा की डबल इंजन सरकार से क्या बातें हुई और बस्तर संभाग के आदिवासियों के लिए पांच वर्षों में क्या लाभ दिया गया।
आईटी सेल महासचिव योगेश पानीग्राही ने सवाल किया कि पिछले प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री टुडु ने मीडियाकर्मियों ,बस्तर के इंद्रावती बचाओ समिति व व्यापारिक प्रतिनिधियों तथा भाजपा के शीर्ष नेताओं को कहा था कि जोरा संधि पर ओड़िशा की नवीन पटनायक सरकार से बातचीत किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ को पर्याप्त जलापूर्ति हो सके लेकिन टुडु ने अपने भाजपाईयों सहित सभी वर्गों को छला वहीं आदिवासियों के लिए कुछ ऐसी लाभकारी योजनाएं नहीं ला पाए जिससे उनका भला हो।
केंद्रीय राज्य मंत्री टुडु दो दिवसीय प्रवास में बस्तर आएंगे और अपने नेता नरेंद्र मोदी की तरह झूठ का पुलिंदा भाजपाइयों को सौंपेंगे लेकिन भाजपाईयों के झूठ से जनता वाकिफ हो चुकी हैं।