कर्मचारी / अधिकारी   फेडरेशन ने की मसाल रैली कि तैयारी...

कर्मचारी / अधिकारी   फेडरेशन ने की मसाल रैली कि तैयारी...
कर्मचारी / अधिकारी   फेडरेशन ने की मसाल रैली कि तैयारी...

कर्मचारी / अधिकारी   फेडरेशन ने की मसाल रैली कि तैयारी

जगदलपुर / लौंडीगुड़ा : कर्मचारी / अधिकारी  फेडरेशन ने प्रांतीय फैडरेशन के आह्वान पर दिनांक  11/9 /2024 को  मसाल रैली का आयोजन किया जाएगा इस संबंध लोहंडीगुड़ा विकाश खंड के सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ने चार सूत्रीय मांग पर रणनीति बनाने पर बैठक में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बीजेपी घोषणा पत्र अनुसार १केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता वह पूर्व में विलंब से देय मंगाई भत्ते अरियश राशि का भुगतान २ बीजेपी घोषणा पत्र अनुसार शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान का लाभ दिए जाने संबंध में ३ केंद्र शासन के समान गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने के संबंध में ४. भाजपा बीजेपी घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश शासन की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदी कारण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का दिए जाने के संबंध में प्रमुख मांग रखी गई है।

इस संबंध में फेडरेशन दिनांक 11 9.2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विशाल   मसाल  रैली निकालकर मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज की बैठक में विकासखंड के संयोजक उमाशंकर ठाकुर  बी एल निषाद,  के के मेश्राम ,राहुल ठाकुर, सुरेश खापर्डे ,अमित अवस्थी, श्रद्धा देवांगन, हिरमानी भारद्वाज, सदानंद बघेल , ममता चंद्राकर, तारा साव, बी एल वैद आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।