छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड पुलिस के संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पुंदाग में छुपाए गए विस्फोटक सामग्री को किया गया बरामद




पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा विस्फोटक सामग्री बरामद करने वाली टीमों की प्रसंसा किए
छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड पुलिस के संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम थलिया ( पुंदाग ) थाना सामरी पाठ , जिला बलरामपुर से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए विस्फोटक सामग्री को किया गया बरामद
बलरामपुर - छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं झारखण्ड प्रदेश के गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा , झारखण्ड प्रदेश के लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ बलरामपुर अति पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक डी . के . सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड की सुरक्षा बल द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है । सुरक्षाबलों के लगातार सर्चिंग से नक्सलियों के विरूद्ध पिछले कुछ दिनों में आशातीत सफलताएं भी प्राप्त हुई है । " दिनांक 17.11.2022 को जिला बलरामपुर - रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग , तिलयाहीटांड़ , भटठीमहुआ , गोड़ाटांड़ , तुमेरा थलिया , बुढ़ागांव , झाउलडेरा , झण्डीमुण्डी पहाड़ , बुढ़ापहाड़ आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की ठोस आसूचना प्राप्त होने पर छ.ग. की ओर से जिला पुलिस बल सी / 62 सीआरपीएफ एवं झारखण्ड की ओर से बी / 172 सीआरपीएफ , झारखण्ड जगुवार , सिविल पुलिस एवं 203 कोबरा के 04 टीम के संयुक्त बल द्वारा अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरियाडोमिनेशन / सर्च ऑपरेशन हेतु टीमें रवाना हुई थी कि झारखण्ड छत्तीसगढ़ बार्डर पर सर्चिंग के दौरान ग्राम थलिया थाना सामरीपाठ जो कि बुढ़ा पहाड़ से लगा हुआ है के पास नक्सलियों द्वारा छूपाया गया सामान बरामद हुआ जो 1. कुकर बम 03 नग लगभग 15 किग्रा . 2. क्लेमोर माइंस 02 नग लगभग 1 किग्रा . , 3. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 02 नग , 4. वायरलेस सेट 01 नग 05 वाट मोटोरोला , 5. नक्सल एम्युनेशन पोच 02 नग , 6. ब्लैक डांगरी 03 नग , 7. मोबाईल फोन ( जिंक ) 01 नग 8 ट्रॉजिस्टर रेडियो ( सोनी ) 01 नग 9 आईईडी ब्लास्ट फलैस 01 नग 10. क्रुड ऑयल 10 लीटर , 11. बैटरी 09 वोल्टेज 10 नग 12. स्विच 07 नग , नक्सल रजिस्टिर , डायरी पाम्पलेट , 02 नग , 14. कंबल 01 नग , 15. मंकी कैप 01 नग , 16. वायर सोल्डिंग किट 01 नग , 17 नक्सल फ्लैग , 18. प्लास्टिक बाल्टी 01 नग 19 हमाम दस्ता 01 नग , मेडिकल एवं इंजेक्शन , बरामद हुआ है । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध उपरोक्त सफलता के लिए सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीमों में शामिल पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी गई है ।
अंतर्राज्यीय संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान जोंकपानी ग्राम नवाटोली थाना बारेसांड़ जिला लातेहार झारखण्ड से नक्सलियों द्वारा छूपाए गए विस्फोटक सामग्री को किया गया बरामद । जिला बलरामपुर - रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से पुंदाग , पीपरढाबा रोड़ , फूलापथल , पीपरढाबा एक्सिस ( छ.ग. ) जोंकपानी नवाटोली ( झारखण्ड ) बुढ़ापहाड़ आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के आसूचना के दृष्टिगत छ.ग. की ओर से जिला बल , सी / 62 सीआरपीएफ एवं झारखण्ड की ओर से बी / 172 सीआरपीएफ , झारखण्ड जगुवार , सिविल पुलिस एवं 203 कोबरा के टीम के संयुक्त बल द्वारा अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरियाडोमिनेशन / सर्च ऑपरेशन हेतु टीमें रवाना हुई थी कि झारखण्ड छत्तीसगढ़ बार्डर पर सर्चिंग के दौरान जोंकपानी नवाटोली थाना बारेसांड़ जिला लातेहार छ.ग जो कि बुढ़ा पहाड़ से लगा हुआ है के पास नक्सलियों द्वारा छुपाया गया सामान बरामद हुआ । छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , झारखण्ड प्रदेश के जिला गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा , लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध उपरोक्त सफलता के लिए सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाली दोनों राज्यों की सर्चिंग टीमों में शामिल पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी गई है ।