अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई, सुमो 407 जप्त कर दो आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा सहित गुमगराकला एवं परसोडीकला क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन कोयला माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से कोयले का उत्खनन काफी समय से किया जा रहा है जिसका समय समय पर पुलिस प्रशासन एवं विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है मगर कोयले माफियाओं का हौसला बुलंद इस प्रकार है कि कार्यवाही किए जाने के पश्चात भी बाज नहीं आ रहे हैं इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलने के पश्चात जिला के पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अंबिकापुर, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना लखनपुर की टीम गठित कर विगत दिन मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम चिलबिल घुनघूटा नदी के किनारे कोयले की खदान के पास
टाटा सुमो 407 सीजी 15 सी जेड 8502 एम ढाई टन कोयला जिसकी कीमत ₹25 हजार का मिला, कोयले परिवहन करने के संदेह होने पर मौके पर जप्त किया गया तथा उक्त आरोपीगण का कृत्य खान और खनिज विकास अधिनियम 1957 धारा 21 (1) जोड़ी जाकर आरोपी गणों भारत राम राजवाड़े पिता नंदकिशोर राजवाड़े 32 वर्ष रनपुर निवासी तथा प्रसाद आत्मज देवनंदन विश्वकर्मा 24 साल रनपुर के विरुद्ध अधिनियम के तहत आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है इस कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर नरेंद्र जांगड़ा अनिल कामरे आरक्षक ज्ञान तिग्गा देवेंद्र सिंह राजेंद्र अमरीश राजेश किंडो नारायण सिंह आदि पुलिसकर्मी सक्रिय रहे|