स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 (स्वच्छता पखवाड़ा का समापन पर रंगोली और दीप प्रज्वलन)

स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 (स्वच्छता पखवाड़ा का समापन पर रंगोली और दीप प्रज्वलन)

जगदलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022  में जगदलपुर शहर का रैंक सुधारने हेतु 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसका समापन बुधवार को स्वच्छता रंगोली और दीपक जलाकर किया गया। शहर के सभी घर, दुकान, कार्यालय,स्कूलों  एवं अन्य परिसर के 20 कदम की दूरी में साफ-सफाई कर स्वच्छता रंगोली बनाकर दीपक जलाकर पूरे शहरवासीयों ने स्वच्छता का  संदेश दिया। 

शहर के 48 वार्डो मे लोगों ने स्वचछता संदेश देते आर्कषक रंगोली बनाने के साथ दिया भी जलाया साथ ही शहर के स्कूलों मे छात्रों द्वारा स्वचछता संबंधित रंगोली बनाकर स्वचछता का संदेश दिया।

वही स्कूलों मे स्वचछता की रैली भी निकालकर लोगों मे जागरूकता लाने का प्रयास किया। साथ  अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने सभी एकजुट हैं और भविष्य में जो आवश्यक होगा सभी लोग मिलकर करेंगे। 

नगर निगम द्वारा 01 दिसंबर से वृहद रूप से स्वचछता पखवाड़ा बनाया गया ।जिसमें वार्डो की सफाई, नाली ,नुक्कड़, सडको की सफाई, स्कूलों, आगनबाड़ी, पीडीएस ,बाजार, पार्कों, होटल,माल,कार्यालय, स्वच्छता शपथ,स्वचछता जागरूकता के लिये घर घर जाकर नागरिकों से सहयोग, व स्वचछता संबंधित अन्य कार्यक्रमों को महापौर श्रीमती सफीरा साहू,अध्यक्ष, एम आईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण, स्वचछता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय, निगम अधिकारी, कर्मचारियों, स्वचछता दीदी व स्वच्छता विभाग के सहयोग से स्वचछता पखवाड़ा के माध्यम से लगातार कडी मेहनत कर नागरिकों के बीच पहुंच स्वचछता का संदेश देने का कार्य किया गया। 

स्वचछता पखवाड़े मे शहर के नागरिकों ,दुकानदार व स्कूलों के शिक्षक, छात्रों का पूरा सहयोग मिला। जिससे स्वचछता पखवाड़े का सफल समापन हुआ। 

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा स्वचछता पखवाड़े मे सभी का पूरा सहयोग मिला ,जिससे शहर के जनमानस मे स्वचछता के संबंध मे जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया। हमारे टीम ने लगातार शहर के 48 वार्डो मे मेहनत कर सफाई अभियान चलाकर जागरूकता लाने का कार्य किया। 

शहर के जनप्रतिनिधियों, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी, स्वचछता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय, व अन्य ने पूरा सहयोग दिया। स्वचछता पखवाड़ा मे सभी के सहयोग से सफल हुआ । वही आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने कहा स्वचछता पखवाड़े का सफल समापन हुआ।

सभी के सहयोग से हम जनमानस तक स्वचछता का संदेश देने मे सफल हुये। 01 दिसंबर से लगातार स्वचछता पर नये नये तरीकों से लोगों मे स्वचछता सभी गतिविधियों को संचालित किया गया। 

आओ सभी मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनायें

 

स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर