मुठभेड़ ब्रेकिंग -सड़क सुरक्षा पर निकले डीआरजी और कोबरा 201 वाहिनी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़..

मुठभेड़ ब्रेकिंग -सड़क सुरक्षा पर निकले डीआरजी और कोबरा 201 वाहिनी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़..

सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां सड़क सुरक्षा पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त पार्टी को सड़क सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में पहले से ही घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने जवानों को अपने तरफ आता देख नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

 

जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को ढ़ेर किया है। जिसके शव को भी जवानों ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। साथ ही कई नक्सलियों को मारने का भी दावा सुरक्षा बल के जवानों ने किया है। अभी भी सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है बताया जा रहा है कि उन इलाकों में अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी है।