लहपटरा मे जन निवारण चौपाल लगाया गया।

लहपटरा मे जन निवारण चौपाल लगाया गया।

लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 22 मार्च दिन मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा के आंगनबाड़ी भवन परिसर में जन निवारण चौपाल शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव को अवगत कराया। समस्याएं सुन अधिकारियों से फोन पर चर्चा किया गया साथ ही निराकरण का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया गया जप उपाध्यक्ष ने ग्राम में मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। तथा जनपद उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर ई -केवाईसी कराने को कहा तथा छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित भी किया इस दौरान उनके साथ सिर्फ सिर कोतन्गा उपसरपंच सत्येंद्र राय, कांग्रेसी नेता रामसुजान द्विवेदी, अजर राम चौधरी,अमरेश राजवाडे सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।