आईएपी योजना के नाम पर छले गए बस्तर के युवाओं को न्याय दिलाने आम आदमी पार्टी ने किया कलेक्टर के विरूद्ध वर्चुअल प्रदर्शन

आईएपी योजना के नाम पर छले गए बस्तर के युवाओं को न्याय दिलाने आम आदमी पार्टी ने किया कलेक्टर के विरूद्ध वर्चुअल प्रदर्शन

#बस्तर_कलेक्टर_जवाब_दो यह हैशटेग फेसबुक और ट्वीटर पर करता रहा ट्रेंड

आईएपी योजना के तहत नर्सिंग प्रशिक्षित विद्यार्थियों की बकाया शिक्षण शुल्क किया जाए ट्रांसफ़र - तरुणा

आम आदमी पार्टी के वर्चुअल प्रर्दशन में आईएपी योजना से प्रभावित छात्रों समेत सामिल हुए 200 कार्यकर्ता घर पर तख्ती लेकर किया प्रोटेस्ट

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी जिला बस्तर द्वारा सत्र 2014 -15 व 2015 - 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए बस्तर के सैंकड़ो छात्र - छात्राओं की शुल्क माफी की मांग को लेकर लगातार कलेक्टर महोदय को ज्ञापन, संभाग आयुक्त बस्तर को ध्यानाकर्षित करने हेतु और तुरन्त इनकी मांग पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।


आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि सत्र 2014 -15 व 2015 - 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए छात्र - छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु बस्तर जिले के सैकड़ो युवाओं को विभिन्न निज़ी नर्सिंग  महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया था। तात्कालीन जिला कलेक्टर अमित कटारिया जी के कार्यकाल के दौरान इस योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा चयनित विद्यार्थियों की विभिन्न महाविद्यालयों को शुल्क देने की स्वीकृति दी गई थी। कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा इस प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी तुरन्त लगाने की बात भी कही गई थी।

गौरतलब हो कि लगातार प्रशासन को ध्यानाकर्षित किया गया पर जिला प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते 10 जनवरी को कलेक्टर घेराव किया जाना तय किया गया था।लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के गाइड लाइन के चलते प्रशासन द्वारा इसकी अनुमाति नही दी गई।

● कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हुआ प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी पूर्णतः कोविड प्रोटोकॉल का सम्मान करती है और ऐसे महामारी में सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है। परंतु शासन प्रशासन द्वारा बस्तर की युवाओं के साथ शोषण आम आदमी पार्टी बर्दास्त नही करेगी और कोरोना प्रोटोकॉल का बहाना बना प्रशासन इनकी मांगों को दबा नही सकती। इसलिए आम आदमी पार्टी के बस्तर इकाई नर्सिंग के छात्रों को लेकर जिला कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वर्चुअल प्रदर्शन किया गया जिसमें इस योजना से प्रभावित छात्रों समेत आम आदमी पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर तख्ती पकड़ कर विरोध प्रर्दशन किया।


आम आदमी पार्टी ने जताई इस तरह की योजनाओं में प्रशासनिक संरक्षण के साथ करोड़ो के बंदरबांट की आशंका


आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे बेदरकर ने मीडिया को बताया कि लगातार बस्तर के युवाओं के साथ कभी निशुल्क प्रशिक्षण के नाम पर तो कभी नौकरी देने के नाम पर छल किया जाता रहा है। इसी तरह  नर्सिंग प्रशिक्षण के नाम पर बस्तर के लगभग 200 से अधिक युवाओं को प्रशासन द्वारा ठगा गया है। 

इसकी जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी बस्तर टीम ने इनको न्याय दिलाने एवं इनका पैसा वापस दिलाने संकल्प बद्ध होकर संघर्षरत है। 

उन्होंने आशंका व्यक्त करते कहा कि बस्तर जिले में ये एक ही योजना नही है ऐसी कई योजनाएं है जो कभी इंजीनियरिंग के छात्रों को, कभी पॉलिटेक्निक के छात्रों को तो कभी कम्प्यूटर इत्यादि के निशुल्क प्रशिक्षण के नाम पर बस्तर के भोले भाले गरीब  युवाओं के नाम से पैसों का बंदरबाट निजी संस्थाओं को लाभ पहुँचाने के नाम पर प्रशासन के साथ गांठ में किया जाता आया है। नर्सिंग पाठ्यक्रम में हुई गड़बड़ी व शुल्क संबन्धित अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच हो व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो ऐसा भी उन्होंने प्रशासन से मांग की है। साथ ही इस तरह की राज्य स्तर पर अन्य योजनाओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए एक विशेष जांच कमेटी की मांग उन्होंने किया है। जिससे यह बात जनता के सामने आ सकें कि इस तरह योजनाओं के नाम पर कैसे और कौन कौन पैसों का बंदरबांट कर राज्य भर के गरीब व जरूरत मंद युवाओं के साथ ठगी करते हुए राजकोष को अपने जेब में भरने के लिए लगे हैं व प्रशासनिक उदासीनता के कारण लग़ातर युवावर्ग समेत उनके समस्त परिजन शोषित होते आ रहे हैं।


● प्रदर्शन में पार्टी की छात्र, युवा ,महिला इकाई व सोशल मीडिया का रहा विशेष योगदान


आज नर्सिंग छात्रों की जानकारी मिलने पर आम आदमी पार्टी ने संज्ञान लेते हुए इनके लिए आवाज़ बुलंद कर रही है। लेकिन इस तरह की झोलमाल योजनाओं का पोल खोलने हेतु आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधि टीम लगातार जानकारी इकठ्ठा कर रही है और आने वाले महीने में सभी ऐसी योजनाएं जो यंहा के युवाओं के साथ अन्याय करती हैं उसे उजागर किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि आज के इस वर्चुअल प्रोटेस्ट में पहले चरण ने कार्यकर्ताओं और प्रभावित छात्रों व परिवार द्वारा नारे लिखे तख्ती लेकर प्रर्दशन किया गया। दूसरे चरण में #बस्तर_कलेक्टर_जवाब_दो के हैश टैग के साथ बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को ट्वीटर पर ट्वीट किया गया।

आज के इस वर्चुअल प्रर्दशन में आम आदमी पार्टी बस्तर के साथ आम आदमी पार्टी की जिला युवा ,छात्र विंग CYSS (छात्र युवा संघर्ष समिति) जिला महिला विंग व सोशल मीडिया टीम प्रमुख रूप से सामिल रही।