नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या.धारदार हथियार से पत्नी और बच्चे के सामने घटना को दिया अंजाम




सुकमा:- सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना अंतर्गत पोलमपल्ली में आज नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे लगभग 40 से 50 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा मेंं मृतक के घर पहुंचे। और मृतक माड़वी जोगा की धारदार हथियार वा डंडे से वार कर हत्या कर दि।
लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय मृतक की पत्नी और बच्चे थे परिवार के समाने ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।
जिसके बाद नक्सलियों ने जाते जाते मृतक की पिकअप वाहन जो घर के सामने ही खड़ी थी उसे भी आग के हवाले कर दिया।यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार रात की है जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देर रात जब मडकम जोगा अपने घर पर सो रहे थे तब अचानक 10 से 15 नक्सली उनके घर में आ पहुंचे और जोगा को पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मार पीट करने लगे इस दौरान कुछ नक्सली जोगा की पत्नी और बच्चों को पकड़ कर रखे थे। पूरी घटना थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चे के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।पर्चे में नक्सलियों ने जोगा पर 8 से 9 वर्षों से पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।