CG KAWARDHA:विज्ञापन से भ्रम फैलाने वाले मंत्री बर्खास्त हों : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद




संजू जैन:7000885784
कवर्धा :स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की कि विज्ञापन के माध्यम से भ्रम फैलाने वाले मंत्री मोहम्मद अकबर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। वह इस बात से नाराज थे कि समाचार पत्रों में उनके आयोजन का ऐसा विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि कार्यक्रम मंत्री अकबर और अन्य लोगों द्वारा आयोजित है।
नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शुक्रवार कोकवर्धा के पीजी कालेज मैदान में धर्म सभाऔर शहर केपरशुराम चौक पर 108 फीट ऊंचे खंभे पर भगवा ध्वज फहराने के कार्यक्रम के पहले रामजानकी मंदिर में पत्रकार वार्ता बुलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम का आयोजनउनकी संस्था (श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास, कवर्धा) तरफ से किया गया है, जबकि विज्ञापन में जिन नेताओं का फोटो लगाया गया है, उन्होंने कोई भी मदद नहीं की है। ऐसे में उन नेताओं ने छल किया है। करीब 20 मिनट तक पत्रकारों से हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह पता चला कि उनके
इस आयोजन को लेकर विज्ञापन लगाया गया है। इस विज्ञापन से वे काफी आहात हैं। अगर हार्दिक अभिनंदन का विज्ञापन प्रकाशित भी कराना था तो हमसे पूछते, लेकिन किसी ने भी हमसे नहीं पूछा। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे कानून के जानकारों से सलाह ले रहे हैं।
उधर, विज्ञापन प्रकाशित करवाने वाले छत्तीसग़ढ़ अक्षय उᆬर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)के सदस्यकन्हैया अग्रवाल ने कहा कि केवल स्वागत करने के लिए विज्ञापन दिया था।वह संत समाज का स्वागत करना चाहते थे।