दुगली,कोलियारी में 9 को होगी,डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता...छ.ग. के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में होती है आयोजन...

दुगली,कोलियारी में 9 को होगी,डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता...छ.ग. के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में होती है आयोजन...
दुगली,कोलियारी में 9 को होगी,डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता...छ.ग. के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में होती है आयोजन...

दुगली...जिले की नगरी विकासखंड के वनाँचल क्षेत्र दुगली कोलियारी में ग्रामवासियों की सहयोग से छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस की स्मृति राज्य स्तरीय बालक बालिका वर्ग की एक दिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता की विजेता टीम बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 12,000व्दितिय 7000,तृतीय 4000,चतुर्थ 2000,वहीं बालिका वर्ग में प्रथम को 8,000 व्दितीय 5,000 तृतीय 3,000 चतुर्थ 2000 नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा, इनके अलावा प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार बेस्ट रेडर,बेस्ट केचर,ओवर आल आलराऊँडर,से खिलाडियों को नवाजा जाएगा साथ ही दूरदराज से आने वाली टीमों के लिए भोजन एवं रुकने की ब्यवस्था आयोजक समिति ने बनाए हुए हैं उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष शंभू टेकाम,उपाध्यक्ष सोमर सिंह नेताम,कोषाध्यक्ष राधेलाल तुमरेटी,सचिव किशन मंडावी,संरक्षक शत्रुघन नेताम,सहसचिव तरुण मंडावी,सलाहकार पुनित विश्वकर्मा ने दी!