अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में शामिल होने के लिए कलेक्टर धमतरी पी एस एल्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है....!

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में शामिल होने के लिए कलेक्टर धमतरी पी एस एल्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है....!

कलेक्टर धमतरी पी एस एल्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील..


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 पर होने वाले ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में शामिल होने के लिए कलेक्टर धमतरी पी एस एल्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है। योग मैराथन में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 19 जून की गई है...

कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इस बार सातवें राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। 

देखिए इसका लिंक -http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को ऑनलाईन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिले के प्रथम सौ पंजीयन को टीशर्ट भी दिया जाएगा...


 
इस योग मैराथन में राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और विधायकगण भी भाग लेंगे। वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर अथवा पार्क अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो,वीडियो हैशटैग #yogwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। आगामी 21-22 जून को फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है। प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लिप ई-मेल [email protected] पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा।

योग मैराथन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेसबुक पेज एवं यू-ट्युब चैनल पर किया जाएगा। इस अवसर पर 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक (24 घंटे) “वर्चुअल योग मैराथन’’ विशेष अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जाएगा।