CG:बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत लावातरा(ढा) मे तहसील व जिला स्तरीय झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन में.पहुंचे विधायक ...यादव समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास विधायक आशीष छाबड़ा

CG:बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत लावातरा(ढा) मे तहसील व जिला स्तरीय झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन   में.पहुंचे विधायक ...यादव समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास विधायक आशीष छाबड़ा
CG:बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत लावातरा(ढा) मे तहसील व जिला स्तरीय झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन में.पहुंचे विधायक ...यादव समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेरला:बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत लावातरा(ढा) मे तहसील व जिला स्तरीय झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन मे मुख्यअतिथि  आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा* हुए शामिल 

सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारभ..इस अवसर पर विधायक  आशीष छाबड़ा ने जय यादव,जय माधव के जयकारे लगाते हुऐ कहा की आज ग्राम लावातरा(ढा) के पावन भूईया में झेरिया यादव समाज द्वारा तहसील व जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है झेरिया यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है,भगवान श्रीकृष्ण वंशज है,भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया,हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री .भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व के प्रदेश में सामाजिक न्याय और सामाजिक सरोकार को एक नई दिशा और राज्य की सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ाया है जा रहा है,

राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है,सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में स्थापित गौठानों और गोधन न्याय योजना से पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिला है,गोधन न्याय योजना से चरवाहों और पशुपालकों को आय का नया जरिया मिला है, गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार और आय के अवसर मिले है, वहीं प्रदेश में जैविक खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है,मुख्यमंत्री.भूपेश बघेल का आगमन बेमेतरा के बेसिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन हुआ था,छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से बिजली उत्पादन की परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ हुआ था,प्रदेश सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम सुराज की परिकल्पना को साकार करते हुए गांवों को स्वावलंबी बनाने में जुटी है अब छत्तीसगढ़ के गांव गोबर से विद्युत उत्पादन के मामले में स्वावलंबी होते जा रहा है,एक समय था जब विद्युत उत्पादन का काम सरकार और बड़े उद्योगपति किया करते थे,अब हमारे राज्य में गांव के ग्रामीण गौठान में गोबर के माध्यम से बिजली बना रहे है,और बेच रहे है,छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है,झेरिया यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है,यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है,प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं,छत्तीसगढ़  एक मात्र राज्य है जो 02 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही है,इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा है,

कार्यक्रम की अध्यक्षता  जगजीवन यादव अध्यक्ष छ.ग. झेरिया यादव समाज, विशिष्ट अतिथि  गणेश गौसेवक प्रदेश संरक्षक ने की इस अवसर पर चिंताराम यादव अध्यक्ष जिला झेरिया यादव समाज बेमेतरा,सेवाराम यादव उपाध्यक्ष, पूजा टीकहरिया सभापति जनपद पंचायत बेरला,श्रीमती गीता रामसिंग वर्मा सरपंच,प्रमोद गौसेवक सभापति नगर पंचायत बेरला,पुरुषोत्तम यादव,अनुज यादव, हरिशचन्द्र यादव,बलराम यादव, बिसौहा राम यादव,मोहन यादव, आनद यादव, गयानद यादव,लोकनाथ यादव,नद्दू यादव, देवशरण गोस्वामी, धनेश यादव,भारत तिवारी, बीरेंद्र बरछिया,हनुमंत दास वैष्णव,संतोष यादव,सुरेश यादव, उधोराम यादव,राधेश्याम यादव, मंथिर यादव,रूखीराम यादव,सुखीराम यादव,अशोक यादव,गोपी यादव,खिलावन यादव,पप्पू यादव,गंगूराम यादव,अजय सेन, धरम यादव, धनजय यादव, सूर्यप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या बढ़ी समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित।