CG:बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा कोई लॉकडाउन नही लगाया गया है उसके बाद भी देवरबीजा सहित.... पुरे जिले में होने लगी जरूरी समानों की जमाखोरी, मुनाफाखोरी व कालाबाज़ारी का गोरखधंधा, संकटकाल में आपदा को अवसर बनाने वाले थोक व्यापारियों का गिरोह फिर हुआ सक्रिय...लॉकडाऊन एक अफवाह है ज्यादा रेट में समान ना लेवे




बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आपदा को अवसर बनाने थोक व्यापारियों द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। जिसमे आमलोगों के जरूरत के, राशन व अन्य सामानों की अभी से जमाखोरी, मुनाफाखोरी एवं कालाबाजारी शुरू होने लगी है।जिसका ताज़ा नज़ारा देवरबीजा सहित पुरे जिले के चारों ब्लाक सहित अन्य इलाकों मे देखने को मिल रहा है, जहां थोक सामानों के व्यापारी अभी से सामानों के स्टॉक की कमी- किल्लत बताकर या तो संकटकाल में जमाखोरी करने अन्यथा तयशुदा दामो से अधिक कीमतों पर बेचकर मुनाफाखोरी करते पाए जा रहे है। गौरतलब हो कि विगत दो वर्ष कोरोना संकटकाल के दौरान लॉकडाउन का इन्ही गोरखधंधा करने वाले थोक सामानों के व्यापारियों द्वारा जमकर खुलेआम कालाबाजारी,जमाखोरी व मुनाफाखोरी किया गया था। जिसके तहत आमजनता के जरूरत के सामान गुटखा एवं गुडाखू तक की कालाबाज़ारी बढ़ गयी । जिसमे आम नागरिक सन्कट के दौर में सामानों दो गुने से पांच गुने दामो पर खरीदने को मजबूर हो रहे है वही दौर पुनः लौटता हुआ दिखाई पड़ रहा है, जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित एवं बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा कल स्पष्ट बोल दिया गया है कि जिले छत्तीसगढ़ में लॉकडाऊन नही लगेगा और सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है की कोई भी समान ज्यादा रेट में ना बिके