CG:अवैधानिक तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता दिए जाने के मामले में कलेक्टर कार्यालय ने डीईओ कार्यालय को दिए जांच के आदेश...मामला तत्कालीन डीईओ बेमेतरा द्वारा 21 माह तक अवैध गुजारा भत्ता दिए जाने का




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बिना नियुक्त हुए नौकरी करने वाले दंपति भोला तिवारी और उपासना पांडे को तत्कालीन डीईओ मधुलिका तिवारी द्वारा गत 21 माह से अवैध तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता दिया जा रहा था जिसकी आपराधिक मामला दर्ज करने और अवैध तरीके से दिए गए गुजारा भत्ता की वसूली पर शिकायत थाना प्रभारी साजा के पास सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत द्वारा की गई थी जिस पर कार्यालय कलेक्टर ने डीईओ बेमेतरा को नियमानुसार जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय और नारद सिंह राजपूत को देने का निर्देश दिए है
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि भोला तिवारी और उपासना पांडे बिना नियुक्त हुए फर्जी नियुक्ति आदेश फर्जी ट्रांसफर आदेश और फर्जी सर्विस बुक के सहारे गत कई वर्षों से शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहा था नारद सिंह की शिकायत पर ही जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन बीइओ डॉ नीलिमा गडकरी ने पुलिस थाना साजा में एफआईआर कराई थी जब इनकी नियुक्ति ही नही हुई है तो निलंबन या बर्खास्तगी क्यो और निर्वहन गुजारा भत्ता भी क्यो फिर भी डीईओ कार्यालय बेमेतरा एक सोची समझी साजिश के तहत भोला तिवारी और उपासना पांडे को निर्वहन गुजारा भत्ता दिया जा रहा था शिकायत के इतने दिनों बाद अब तक डीईओ बेमेतरा को पूरा मामला पर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा देनी चाहिए थी अभी भी डीईओ ऑफिस में कुछ लोग इस मामले को दबाने की फिराक मे है चूंकि मामला वित्तीय अनियमितता का है अवैधानिक तरीके से दी गई राशि वसूली के लिए जवाबदेही भी तय करने में डीईओ को ब्यवहारिक अड़चन आ रही होगी क्योकि मामला समक्षक अधिकारी के विरूध्द आपराधिक मामला दर्ज कराने का है
*कथन*
मैं पूरे प्रमाण सहित शिकायत किया हूँ एक माह तक अपेक्षित कार्यवाही नही हुई तो सीधे न्यायालय की शरण मे जाऊंगा मैं पिछले 13 वर्षों से देखते आ रहा हूँ शिकायत पर जिले के अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते अपेक्षा है इस बार होगी
*नारद सिंह राजपूत सेवा निवृत्त शिक्षक कोहकाबोड साजा*