CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक क्षेत्र चुहका के निडर बालक सीताराम को वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा ने बाल साहसी पुरस्कार से सम्मानित किया

CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक क्षेत्र चुहका के निडर बालक सीताराम को वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा  ने बाल  साहसी पुरस्कार से सम्मानित किया
CG:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक क्षेत्र चुहका के निडर बालक सीताराम को वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा ने बाल साहसी पुरस्कार से सम्मानित किया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : बेमेतरा वत्सला फाऊंडेशन अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया के नेतृत्व में टीम ने समग्र ग्रामवासी, पंच ,सरपंच मीडिया की उपस्थिति में कक्षा9 में अध्ययनरत 15 वर्षीय बालक सीताराम,जिस ने 48 घण्टा पूर्व 13 वर्षीय बालिका ज्योति पटेल को 15 फीट ऊंचाई से कूदकर अपार साहसीकता का प्रदर्शन करते हुए गहरे पानी में डूबने से बचाकर पूरे समाज के सामने मिसाल स्थापित किया उसको बाल साहसी पुरस्कार से सम्मानित किया

सम्मान की तौर पर साहसी ट्रॉफी , जैकेट ,नगद 2100/- ₹,वर्षभर पठन सहायक सामग्री उनके घर पहुँच कर प्रदान की गई ।साथ ही उनकी माता ,पिता,दादी को भी शाल , साड़ी,श्रीफल से सम्मानित किया । साथ ही संस्था ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए  सीताराम की उच्च शिक्षा में पूर्ण सहयोग और  स्विमिंग स्किल को  डेवलप करने के लिए प्रशासन से अनुरोध करने के साथ बालवीर पुरस्कार के नामांकन के लिए  कलेक्टर और विधायक से अनुरोध करने का ग्राम वासियों को आश्वासन दिया सम्मान राशि  और पुरस्‍कार मिलने पर सीताराम  के माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े

इस अवसर पर सरपंच चन्द्रशेखर पटेल, पंच मोहन पटेल ,खोमलाल बालक के दादी फुलवासन,माँ लीला, पिता केमल के साथ आ बा का.सरला एवं  समग्र चुहका ग्रामवासी उपस्थित रहे । इस सम्मान समारोह आयोजन में पूर्ण भागीदारी , ग्राम वासियों की और से सम्मान और सहयोग  के लिए वत्सला संस्था प्रमुख,ज्योति सिंघानिया,के साथ सचिव स्वीटी सलूजा,पूर्णिमा पटेल और मंजू मोटवानी ने सभी का आभार प्रकट किया।