झूलेलाल मंदिर में अष्टमी पर 56 भोग शनिवार को

झूलेलाल मंदिर में अष्टमी पर 56 भोग शनिवार को
झूलेलाल मंदिर में अष्टमी पर 56 भोग शनिवार को

भीलवाड़ा। स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में चेत्र नवरात्रि अष्टमी पर 56 भोग का कार्यक्रम शनिवार सुबह 11:15 बजे आयोजित होगा। संस्थान के अध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि हर बार की भांति इस बार भी चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में मंदिर में सुबह 9:15 बजे से ही श्रद्धालुओं द्वारा कन्याओं व भैरव नाथ का विदिवत पूजन कर अष्टमी का पूजन व हवन व प्रसादी इत्यादि का विधिवत कार्यक्रम आटोजित किया जाकर माँ भगवती व भगवान झूलेलाल को 11:15 बजे 56 भोग लगाकर किया जाएगा। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष में मंदिर में पंडित दशरथ मेहता के द्वारा प्रतिदिन महामाया माँ भगवती की पूजार्चना की जा रही है। सिन्धुसेना के जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि, इस दिन 21 जोड़ों द्वारा हवन में आहुति दी जाएगी।