अन्तर्राष्ट्रीय न्युज: इमरान खान की चालाकी पर सुप्रीम कोर्ट का चाबुक, क्या 9 अप्रैल को बदल जाएगा पाकिस्तान का इतिहास ?
International News: Supreme Court whips on Imran Khan's...




NBL, 08/04/0/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. International News: Supreme Court whips on Imran Khan's cunning, will Pakistan's history change on April 9?..
9 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद में फिर वोटिंग होगी। अब अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार जाते हैं तो देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री अपने पद से निष्कासित होगा, पढ़े विस्तार से..।
Pakistan supreme court verdict: गुरुवार को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इमरान खान को तगड़ा झटका देते हुए राष्ट्रपति का आदेश पलट दिया और पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली को बहाल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, 9 अप्रैल को संसद में फिर वोटिंग होगी। अब अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार जाते हैं तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री अपने पद से निष्कासित होगा। जानिए, तब क्या होगा अगर इमरान खान संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारते हुए प्रधानमंत्री पद से हट जाते हैं।
गुरुवार को पाकिस्तान के इतिहास में बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन अप्रैल को पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव रद्द करना संविधान के खिलाफ था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पाक संसद फिर से बहाल होगी और 9 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर फिर वोटिंग होगी। अगर संसद में यह प्रस्ताव सफल हो जाता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार होगा कि किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होगा।
इससे पहले कब-कब अविश्वास प्रस्ताव रखा
पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो इससे पहले 1 नवंबर 1989 को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। हालांकि दोनों दफे विपक्ष प्रस्ताव पारित करने में नाकाम रहा था। अब अगर 9 अप्रैल को संसद में इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार जाते हैं तो पाकिस्तान राजनीति के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई पीएम अविश्वास प्रस्ताव हार जाएगा।
इमरान का क्या होगा
आगामी 9 अप्रैल को पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पास इस वक्त 142 सदस्यों का बल है, जबकि विपक्षी पार्टियों के पास 199 सदस्यों का समर्थन है। वहीं, एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिए विपक्ष को 172 सांसदों की जरूरत है। इस वक्त ऐसा लग रहा है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो इमरान खान पीएम पद खो देंगे। अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है, तो राष्ट्रपति नेशनल असेंबली का सत्र बुलाएंगे, जिसमें सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
पाकिस्तानः सुप्रीम कोर्ट ने फैसले से बचा लिया मुल्क... निर्णय पर बोला विपक्ष. ..
अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ पाक एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए विपक्षी पार्टियों का कहना है कि आज शानदार फैसला लेते हुए मुल्क बचा लिया।
गुरुवार रात को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राष्ट्रपति के फैसले को पलट दिया है। पाकिस्तान नेशनल एसेंबली बहाल कर दी गई है और 9 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ पाक एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए विपक्षी पार्टियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। सुप्रीम फैसले पर विपक्ष को मानों संजीवनी मिल गई, विपक्षी दलों का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने शानदार फैसला लेते हुए मुल्क बचा लिया है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विपक्षी दलों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि इमरान खान ने संविधान के खिलाफ जाकर काम किया था लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और जो भी फैसला आएगा उसके बाद संसद आगे की कार्यवाही को अंजाम देगा।
गौरतलब है कि पाक एसेंबली फिर से बहाल होने के बाद इमरान खान वापस देश के पीएम बन गए हैं और आम चुनाव रद्द हो गए हैं। 9 अप्रैल को पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। पाक मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पास संसद में 142 सदस्यों का बल है जबकि विपक्ष के पास 199 सदस्यों का समर्थन है। अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए विपक्ष को 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है।