फेमस महिला एंकर का चौकाने वाला खुलासा: 'मां का रेप हुआ जिसके बाद मैं पैदा हुई, क्योंकि'... स्टार ने खुद को बताया 'Product Of Rape'...
shocking disclosure of Famous Female Anchor, Product Of Rape Kayla Braxton Story: फेमस महिला एंकर ने खुद को 'प्रोडक्ट ऑफ रेप' बताया है. एंकर ने चौकाने वाला खुलासा किया है. कहा की एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद मां प्रेग्नेंट हो गई थी और उनका जन्म हुआ. डब्ल्यूडब्ल्यूई की 31 साल की फेमस अमेरिकन एंकर कायला ब्रेक्सटन (Kayla Braxto) ने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि उनकी मां के साथ रेप हुआ था और वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद कायला का जन्म हुआ.




shocking disclosure of Famous Female Anchor, Product Of Rape
Kayla Braxton Story: फेमस महिला एंकर ने खुद को 'प्रोडक्ट ऑफ रेप' बताया है. एंकर ने चौकाने वाला खुलासा किया है. कहा की एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद मां प्रेग्नेंट हो गई थी और उनका जन्म हुआ. डब्ल्यूडब्ल्यूई की 31 साल की फेमस अमेरिकन एंकर कायला ब्रेक्सटन (Kayla Braxto) ने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि उनकी मां के साथ रेप हुआ था और वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद कायला का जन्म हुआ.
वह कहती हैं कि आज भी उन्हें अपने पिता के बारे में नहीं पता है. मेरी मां ने मुझे जन्म देना चुना, क्योंकि ये उनकी इच्छा थी. इसलिए नहीं कि कानून ने उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया. एंकर का कहना है कि बच्चे को जन्म देना है या नहीं ये महिला का अधिकार है. कानून बनाकर कोई नियम नहीं थोपा जाना चाहिए. बच्चे को जन्म देना महिला की सेहत, जिंदगी से जुड़ा हुआ मसला है. हाल ही में अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन पर रोक लगा दी है.
इसे लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. इस बीच एंकर का यह बयान आया है. यूएस में अबॉर्शन पर रोक लगाए जाने का विरोध किया. दरअसल, कायला ने हाल ही में ट्विटर पर खुद को ‘प्रोडक्ट ऑफ रेप’ यानी कि रेप के बाद जन्मी औलाद बताया. ब्राक्सटन ने कहा- ‘हमारे पास अपनी चॉइस होनी चाहिए.’ एंकर कायला बेकर एक अमेरिकी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर हैं. उनका जन्म 7 जून 1991 में हुआ था. जब वह 9 साल की थी, तब उसकी मां को जेल भेज दिया गया था.
जिसके बाद वो एक अनाथालय में पली-बढ़ी. 31 साल की कायला को WWE में साइन किया गया है, जहां वह कायला ब्रेक्सटन नाम से रिंग में एंकरिंग करती हैं. उन्होंने पहले एक न्यूज के लिए रिपोर्ट की थी. पिछले साल 4 मार्च, 2021 को कायला ने घोषणा की कि वह बायसेक्सुअल हैं. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने वहां के 50 साल पुराने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया है.