Russia Ukraine War: 'तीसरा विश्व युद्ध शुरु हुआ'... सरकारी TV ने की घोषणा.... जंगी जहाज मोस्कवा के डूबने से भड़का रूस.... काला सागर में डूबा.... कहा, 'शुरू हो गया वर्ल्ड वॉर 3'... देखें VIDEO.....

Russia Ukraine War News world war 3 announcement Moskva Sinking

Russia Ukraine War: 'तीसरा विश्व युद्ध शुरु हुआ'... सरकारी TV ने की घोषणा.... जंगी जहाज मोस्कवा के डूबने से भड़का रूस.... काला सागर में डूबा.... कहा, 'शुरू हो गया वर्ल्ड वॉर 3'... देखें VIDEO.....
Russia Ukraine War: 'तीसरा विश्व युद्ध शुरु हुआ'... सरकारी TV ने की घोषणा.... जंगी जहाज मोस्कवा के डूबने से भड़का रूस.... काला सागर में डूबा.... कहा, 'शुरू हो गया वर्ल्ड वॉर 3'... देखें VIDEO.....

Russia Ukraine War News, world war 3, Moskva Sinking, 

 

 

काला सागर में तैनात रूसी लड़ाकू बेड़े में शामिल युद्धपोत मोस्कवा, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. डूब गया. रूस (Russia) के सरकारी टीवी ने घोषणा की है कि यूक्रेन युद्ध में उसके उसके नौसेना पोत मोस्कवा (Moskva) के डूबने के बाद तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो चुका है. हालांकि रूस ने कहा कि जहाज आग लगने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था. यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने काले सागर में रूस के बड़े नौसेना बेड़े के पोत को अपनी नेप्च्यून मिसाइल (Neptune missile) से मार गिराया है. 

 

लेकिन जहाज डूबने ने रूसी संसद की प्रोपेगेंडा हथियार प्रेजेंटर ओल्गा साबेयेवा (Olga Skabeyeva) ने दर्शकों को इसके नतीजों के बारे में यह सनसनीखेज वक्तव्य दिया कि इसे सुरक्षित तौर पर तीसरा विश्व युद्ध कहा जा सकता है और दावा किया कि "यह पक्की बात है." यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के नौसैनिक युद्धपोत मोस्कवा के डूबने के बाद तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. रूसी राज्य टेलीविजन ने यह घोषणा की. हालांकि रूस ने कहा कि जहाज पर गोला-बारूद के विस्फोटों के कारण हुए नुकसान से मोस्कवा स्थिर नहीं रह सका और अंततः समुद्र में समा गया.

 

यूक्रेन का कहना है कि उसने नेप्च्यून मिसाइल के माध्यम से मास्को के काला सागर बेड़े के प्रमुख जंगी जहाज को नष्ट किया है. जहाज के डूबने की घटना ने क्रेमलिन के मुखपत्र Russia 1 को आक्रामक स्थिति में ला दिया है. टीवी प्रस्तुतकर्ता ओल्गा स्केबेयेवा ने दर्शकों को सूचित करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा “युद्धपोत को जिस तरह से डुबोकर जंग को आगे बढ़ाया गया है, उसे तृतीय विश्व युद्ध कहा जा सकता है” और उसने जोर देकर कहा “यह पूरी तरह से तय है.”