दिल दहला देगा ये VIDEO: बीच सड़क पर रूसी टैंक के सामने डट गया यूक्रेनी नागरिक.... वीडियो वायरल.... रूसी टैंक के आगे बैठ गया यूक्रेनी नागरिक.... देखें VIDEO....
Russia Ukraine War Ukrainians stopping Russian tanks with their hands Ukrainian Tank Man VIDEO




...
डेस्क। यूक्रेनी नागरिक के एक एक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। यूक्रेन के एक नागरिक ने रूसी टैंकों के काफिले के सामने खड़ा होकर उन्हें रोकने की कोशिश की। और यूक्रेन की जंग के बीच लोगों के विरोध के कई नजारे देखने को मिल रहे हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने चीन के थ्येनमन चौक पर टैंकों के सामने खड़े अकेले व्यक्ति की याद दिला दी है। वीडियो में दिख रहा है कि रूसी सैनिकों का काफिला यूक्रेन के किसी कस्बे से गुजर रहा है। यूक्रेन का एक व्यक्ति टैंक को रोककर उस पर चढ़ जाता है। इसके बाद कुछ आगे जाकर कूदकर टैंक के सामने खड़ा हो जाता है और फिर उसे वापस धकेलने की कोशिश करता है।
इसके बाद टैंकों के काफिले को रोकने के लिए वह सबसे आगे चल रहे टैंक के सामने घुटने पर बैठ जाता है। दूर खड़े होकर इस नजारे को देख रहे यूक्रेन के दूसरे लोग उस व्यक्ति की सुरक्षा खतरे में देखते हुए सड़क पर आगे आते हैं और खींचकर पीछे ले जाते हैं। यूक्रेनी नागरिक की इस कदम से चीन के तियानमेन स्क्वायर का वह दृश्य एक बार फिर सामने आ गया। जब लोकतंत्र की मांग कर रहे छात्रों को कुचलने के लिए जा रहे चीनी टैंकों के काफिले के सामने जून 1989 में एक चीनी व्यक्ति आकर खड़ा हो गया था। उस घटना के बाद चीन के उस व्यक्ति को टैंक मैन के नाम से भारी प्रसिद्धि मिली और उसे हिंसा के खिलाफ अहिंसक प्रतिरोध का मजबूत प्रतीक माना गया।
देखें VIDEO