Women Street Fight VIDEO: सड़क पर ही लड़ने लग गई दो महिलाएं, बरसाई लात-घूंसे, एक ने तो WWE वाला स्टंट भी कर दिया, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....
Women Street Fighting Video Viral नयाभारत डेस्क: सोशल मीडिया में महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जब लोगों देखा कि महिला ने इतनी जबरदस्त तरीके से दूसरी महिला के ऊपर जंप किया तो वो भी देखकर डर गए. दोनों के बीच गजब की लड़ाई हो रही है. एक महिला तो दूसरी महिला को कार के पास ही गिरा देती है और फिर उसे बुरी तरह से पीटने लगती है. दोनों एक दूसरे को मुक्के पर मुक्के मारती हैं.




Women Street Fighting Video Viral
नयाभारत डेस्क: सोशल मीडिया में महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जब लोगों देखा कि महिला ने इतनी जबरदस्त तरीके से दूसरी महिला के ऊपर जंप किया तो वो भी देखकर डर गए. दोनों के बीच गजब की लड़ाई हो रही है. एक महिला तो दूसरी महिला को कार के पास ही गिरा देती है और फिर उसे बुरी तरह से पीटने लगती है. दोनों एक दूसरे को मुक्के पर मुक्के मारती हैं.
दो महिलाओं की सड़क के बीचों बीच लड़ाई हो गई. लड़ाई ऐसी कि देखकर आप भी घबरा जाएं कि भई इतनी खतरनाक तरीके से क्यों कोई एक दूसरे को पीटेगा. दोनों महिलाएं इतने बुरे तरीके से लड़ रही थी कि आपने भी आजतक किसी को ऐसे लड़ते नहीं देखा होगा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक कार के पास लड़े जा रही हैं. लड़ाई इतनी जबरदस्त होती है कि उनमें से एक महिला नीचे गिर जाती है और दूसरी महिला उसे मुक्के पर मुक्के मारती रहती है. पर लास्ट में जिस तरह से वो महिला के ऊपर गिरती है उसे देखकर WWE की याद ही आ जाती है.