VIDEO: कुत्तों को बचाने के लिए अकेले खूंखार भालू से भिड़ गई लड़की.... जानपर खेलकर बचाई कुत्ते की जान.... देखें VIDEO कैसे भालू से भिड़ गई महिला......

VIDEO: कुत्तों को बचाने के लिए अकेले खूंखार भालू से भिड़ गई लड़की.... जानपर खेलकर बचाई कुत्ते की जान.... देखें VIDEO कैसे भालू से भिड़ गई महिला......

डेस्क। अमेरिका में रहने वाली एक 17 साल की लड़की का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। हेली मोरिनिको नाम की ये लड़की अपने कुत्तों को बचाने के लिए एक खूंखार भालू से भिड़ गई थी और वो अपने कुत्तों को बचाने में भी कामयाब रही। मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ खाने की तलाश में काफी आगे आ गई थी। ये भालू इसके बाद हेली के घर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस घर में मौजूद चारों कुत्ते जब भालू को देखकर भौंकने लगे तो ये मादा भालू बिफरी और उन पर अटैक करने लगी। 

 

अपने कुत्तों पर अटैक होते देख हेली फौरन वहां भागते हुए आई और सीधा भालू से भिड़ गईं। हेली ने बिना कुछ सोचे-समझे इस भालू को दीवार से गिराने की कोशिश की और वे इस भालू को भगाने में कामयाब रही। वही हेली के घर का सीसीटीवी ये पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहा था।लोग इस वीडियो को देखने के बाद महिला को सलाम कर रहे हैं। उसकी बहादुरी की दाद दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 43 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

 

देखें वीडियो

 

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है की महिला के कुत्ते उसके घर में खेल रहे होते हैं और अचानक ही एक भालू अपने बच्चों के साथ उसके घर पर आ जाते हैं। भालू को देखकर कुत्ते भौंकने लगते हैं। एक कुत्ता भौंकते-भौंकते कुत्ता भालू के पास चला जाता है और भालू उसे अपने पंजों में फंसा कर उठा लेता है। यह देखकर महिला बड़ी ही तेजी के साथ दौड़ते हुई आती है और भालू के हाथों से अपने कुत्ते को बचा लेती है।