T-20 वर्ल्ड कप बिग ब्रेकिंग :- BCCI ने कोरोना के चलते लिया बड़ा फ़ैसला…इस देश में शिफ्ट किया गया T-20 वर्ल्डकप..ICC करेगी तारीखों का ऐलान…..

T-20 वर्ल्ड कप बिग ब्रेकिंग :- BCCI ने कोरोना के चलते लिया बड़ा फ़ैसला…इस देश में शिफ्ट किया गया T-20 वर्ल्डकप..ICC करेगी तारीखों का ऐलान…..

डेस्क :- T- 20 वर्ल्ड कप UAE में होना तय हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘हमने सभी पहलुओं पर विचार किया और वर्ल्ड कप को UAE में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। ICC को आज ही इस फैसले के बारे में बता दिया जाएगा।’ सोमवार को भारतीय बोर्ड के पास वर्ल्ड कप के बारे में फैसला लेने का आखिरी दिन था।

ICC तय करेगा तारीख
जय शाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के मैचों की तारीख ICC को तय करना है। माना जा रहा है 15 अक्टूबर को IPL का फाइनल खेला जाएगा और इसके कुछ दिनों के बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होती। IPL-2021 कोरोना महामारी के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। इसका दूसरा चरण अब UAE में खेला जाएगा। दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो सकती है।