OMG: परिवार नहीं, ये तो पूरा गांव है.... 65 साल के इस शख्स ने कीं 27 शादियां.... शख्स ने 27 शादियां कर पैदा कर दिए 150 बच्चे.... 18 साल की उम्र में रचाई थी पहली शादी.....

65 year old man did 27 marriages 150 children First marriage age of 18

OMG: परिवार नहीं, ये तो पूरा गांव है.... 65 साल के इस शख्स ने कीं 27 शादियां.... शख्स ने 27 शादियां कर पैदा कर दिए 150 बच्चे.... 18 साल की उम्र में रचाई थी पहली शादी.....
OMG: परिवार नहीं, ये तो पूरा गांव है.... 65 साल के इस शख्स ने कीं 27 शादियां.... शख्स ने 27 शादियां कर पैदा कर दिए 150 बच्चे.... 18 साल की उम्र में रचाई थी पहली शादी.....

65 year old man did 27 marriages, 150 children, First marriage age of 18

 

कनाडा के एक शख्स ने एक दो नहीं बल्कि 27 शादियां की है. सबसे खास बात ये कि इस शख्स सभी पत्नियां एक साथ रहती है. कनाडा में रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां की हैं. अलग-अलग शादियों से विंस्टन के 150 बच्चे हैं. दुनिया भर में उनकी पहचान बहुपत्नीवादी के रूप में होती है. (65 year old man did 27 marriages, 150 children, First marriage age of 18, Man celebrates suhagrat with 27 wifes)

 

हाल ही में उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी मैरी जेन ब्लैकमोर ने विंस्टन की जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे. मैरी जेन कहती हैं कि उनके पिता ने केवल कानूनी रूप से मेरी मां से ही शादी की थी, बाकी महिलाओं संग उनके ‘आध्यात्मिक शादियां’ थीं. मैरी जेन कहती हैं कि उनके पास भाई-बहनों की लंबी कतार है. (65 year old man did 27 marriages, 150 children, First marriage age of 18, Man celebrates suhagrat with 27 wifes)

 

 

जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता (विंस्टन) की 12 पत्नियां थीं. उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे. बाद में विंस्टन ने कई और शादियां की और मैरी के भाई-बहनों की संख्या बढ़ते हुए 150 तक पहुंच गई. विंस्टन ने 18 साल की उम्र में पहली शादी की थी. (65 year old man did 27 marriages, 150 children, First marriage age of 18, Man celebrates suhagrat with 27 wifes)

 

 

बकौल मैरी 2017 में, पिता (विंस्टन) पर गैरकानूनी तरीके से बहुविवाह का आरोप लगा और फिर 2018 में उन्हें छह महीने की नजरबंदी की सजा झेलनी पड़ी. बहुविवाह के मामले में कनाडा के 100 साल के इतिहास में यह पहली सजा थी. (65 year old man did 27 marriages, 150 children, First marriage age of 18, Man celebrates suhagrat with 27 wifes)