Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा... राष्ट्रपति राजपक्षे भागे... सभी स्कूल-कॉलेज 15 जुलाई तक बंद... हालात बेकाबू... राष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा... पूल में मस्ती... बेड पर उछलकूद... देखें वीडियो....

PM resigns President runs away All schools colleges closed Situation uncontrollable occupied residence Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. PM resigns, President runs away, All schools-colleges closed till July 15, Situation uncontrollable, Protesters occupied the President's residence, Fun in the pool, Jumping on the bed, Watch video

Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा... राष्ट्रपति राजपक्षे भागे... सभी स्कूल-कॉलेज 15 जुलाई तक बंद... हालात बेकाबू... राष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा... पूल में मस्ती... बेड पर उछलकूद... देखें वीडियो....
Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा... राष्ट्रपति राजपक्षे भागे... सभी स्कूल-कॉलेज 15 जुलाई तक बंद... हालात बेकाबू... राष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा... पूल में मस्ती... बेड पर उछलकूद... देखें वीडियो....

PM resigns, President runs away, All schools-colleges closed till July 15, Situation uncontrollable, Protesters occupied the President's residence, Fun in the pool, Jumping on the bed, Watch video

Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और भारी जनआक्रोश की वजह से विक्रमसिंघे को इस्तीफा देना पड़ा. श्रीलंका का आर्थिक और राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. सरकार ने एहतियात बरतते हुए 15 जुलाई तक सभी स्कूलों के साथ-साथ चार स्टेट यूनिवर्सिटी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया. वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं.(Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis:)

प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें करीब 100 लोग घायल हो गए. श्रीलंका के राष्ट्रपति के आवास पर शनिवार को अचानक हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी घुस आए. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति को शुक्रवार को ही ऐसे विरोध की जानकारी मिल गई थी, इसलिए उन्हें वहां निकालकर एक अज्ञात ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है.(Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis:)


आर्थिक तंगी से जूझ रहा श्रीलंका इस वक्त गृहयुद्ध के सबसे बुरे दौर में गुजर रहा है. पीएम विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हाल ही में महिंद्रा राजपक्षे के बाद देश की कमान संभाली थी. उधर, इससे पहले कोलंबो में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर कब्जा कर लिया. 22 मिलियन की आबादी वाले राष्ट्र श्रीलंका में मौजूदा हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति गोयबाया राजपक्षे परिवार समेत राष्ट्रपति भवन छोड़ चुके हैं. (Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis:)

वीडियो में मीडिया दावा कर रही है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपति के सूटकेट नेवी के जहाज में रखे जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी खूब हुड़दंग करते दिख रहे हैं. स्विमिंग पूल हो या किचन, बेडरूम हों या लॉन... सब जगह प्रदर्शनकारियों ने कब्‍जा कर रखा है. (Ranil Wickremesinghe resigns, Sri Lanka Crisis:)


PM resigns, President runs away, All schools-colleges closed till July 15, Situation uncontrollable, Protesters occupied the President's residence, Fun in the pool, Jumping on the bed, Watch video