स्टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत: देर रात Uber कैब में सफर कर रही थी लड़की.... सुबह मिली डेड बॉडी.... ड्राइवर की ओर घूम रही है शक की सुई.......
Girl was traveling in Uber cab late at night dead body found in morning




...
डेस्क। स्टूडेंट ने आखिरी बार देर रात Uber में सफर किया था। इसके बाद अगले दिन उसकी लाश अस्पताल में मिली। अमेरिका में मौजूद यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की एक स्टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। 21 साल की सियाया जॉर्डन वेटस्टोन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की स्टूडेंट थीं। वह गत शुक्रवार को अपने दोस्तों को साथ घूमने गई थीं। लेकिन अगले दिन उनकी अस्पताल में लाश मिली। अब तक की जांच में सामने आया है कि जब उन्हें शनिवार को अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट को कोई प्राइवेट वाहन में अस्पताल में छोड़कर चला गया था। इस मामले में Uber ने भी कार्रवाई करते हुए संबंधित ड्राइवर का एक्सेस अपने प्लेटफॉर्म से कैंसिल कर दिया है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कार्निवल परेड अटेंड की थी। उनकी दोस्त जूलियट ने बताया कि वह रात में परेड अटेंड करने के बाद करीब साढ़े 8 बजे चली गई थीं। उनके मुताबिक, इसके बाद एक और ग्रुप के साथ वह एक बार में रही। इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के पास चली गई थी।
लेकिन मध्य रात्रि में सियाया जॉर्डन वेटस्टोन ने फैसला किया कि वह जेंटिली में स्थित अपार्टमेंट में अपने पालतू कुत्ते को देखने जाएंगी। जूलियट ने दावा किया है कि सियाया अपना कुत्ता देखने गईं थी, इस दौरान Uber का ड्राइवर घर के बाहर ही मौजूद था। वहीं सियाया की रूममेंट रेसी व्हाइट ने दावा किया कि उसने कहा था कि ड्राइवर उसका दोस्त है। रेसी के मुताबिक सियाया नशे में धुत थी। उन्होंने उसे दोबारा बाहर जाने के लिए भी मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस ने कहा कि सियाया जॉर्डन वेटस्टोन एक स्थानीय अस्पताल में मृत हालत में मिली।