4 लोगों की दर्दनाक मौत: भयंकर हादसा... 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर... 3 की हालत गंभीर....
भयंकर हादसे की खबर है। 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई। हेलिकॉप्टर्स के भी परखच्चे उड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हादसा हुआ। समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहे 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हेलिकॉप्टर लैंड करने की प्रक्रिया में था तो वहीं दूसरा उड़ान भर रहा था।




death of 4 people, 2 helicopters collided in the air, 3 in critical condition
Queensland, Australia: भयंकर हादसे की खबर है। 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई। हेलिकॉप्टर्स के भी परखच्चे उड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हादसा हुआ। समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहे 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हेलिकॉप्टर लैंड करने की प्रक्रिया में था तो वहीं दूसरा उड़ान भर रहा था।
हादसा गोल्ड कोस्ट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सी वर्ल्ड रिजॉर्ट के पास हुआ। हादसे के बाद एक हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित लैंडिंग करने में सफलता हासिल कर ली, जबकि दूसरा हादसे के तुरंत बाद क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त में मरने वाले और ज्यादातर घायल यात्री क्रैश होने वाले हेलिकॉप्टर में सवार थे।
हादसे के बाद सुरक्षित लैंडिंग करने वाले हेलिकॉप्टर के शीशे टूटकर उसमें बैठे लोगों को लग गए थे, जिसके बाद कई यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जेट स्की और नावों की मदद से घायलों तक पहुंचा गया और उन्हें किनारे पर लाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।