अजीबो-गरीब हादसा : शराब और वियाग्रा के नशे में ऐसा करना कपल को पड़ा भारी, जोश में हो गया हादसा…

Couple drunk with alcohol and viagra ब्रिटेन में अपनी जिंदगी के बेहद खास दिन एक कपल ने जोश में ऐसा होश खोया कि उसके बाद मिला दर्द वो अभी तक भुला नहीं पाए होंगे। लिवरपूल में रहने वाला एक कपल इसी साल अपनी तीसरी एनिवर्सरी मनाने के लिए काफी उत्साहित था

अजीबो-गरीब हादसा : शराब और वियाग्रा के नशे में ऐसा करना कपल को पड़ा भारी, जोश में हो गया हादसा…
अजीबो-गरीब हादसा : शराब और वियाग्रा के नशे में ऐसा करना कपल को पड़ा भारी, जोश में हो गया हादसा…

Weird accident: The couple had to do this while intoxicated with alcohol and Viagra, the accident happened in Josh

Couple drunk with alcohol and viagra: ब्रिटेन। ब्रिटेन में अपनी जिंदगी के बेहद खास दिन एक कपल ने जोश में ऐसा होश खोया कि उसके बाद मिला दर्द वो अभी तक भुला नहीं पाए होंगे। लिवरपूल में रहने वाला एक कपल इसी साल अपनी तीसरी एनिवर्सरी मनाने के लिए काफी उत्साहित था। दोनों ने सेलिब्रेशन के लिए बड़ी जबरदस्त तैयारी की थी। इसी बीच अतिउत्साह में पहले तो दोनों ने जमकर शराब पी। इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन वियाग्रा ऑर्डर कर दी।

 

होटल में कमरा भी किया था बुक
‘द सन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉब एन्ड्रू अपनी 25 साल की गर्लफ्रेंड इजाबेल वूल्फ ने अपनी थर्ड एनिवर्सरी मनाने के लिए जमकर तैयारी की थी। इसके लिए उन्होंने कई दिन पहले शहर से दूर एक होटल में कमरा बुक करा लिया था। जहां म्यूजिक और लाइटिंग का बेहद शानदार इंतजाम था। अपने स्पेशल दिन को सुपर स्पेशल बनाने के लिए वो होटल में अपने साथ ढ़ेर सारा सामान लेकर पहुंचे थे।

 

Couple drunk with alcohol and viagra:अस्पताल पहुंचने के बाद इस कपल ने बताया पहले तो उन्होंने चंद घंटों में ही शराब की तीन बोतलें गटक लीं। उसके बाद वियाग्रा खाने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। सुकून के प्राइवेट और निजी पलों के दौरान बॉयफ्रेंड लहूलुहान हो गया। दरअसल इस हादसे में बॉयफ्रेंड रॉब का प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

 

डरें नहीं इलाज कराएं

आपको बताते चलें कि इसके बाद रॉब का लंबा इलाज चला। उसे डॉक्टरों ने ढेर सारी नसीहतें देकर डिस्चार्ज किया था। वहीं सही समय पर सही इलाज मिलने की वजह से वह कुछ दिनों के इलाज के बाद रिकवर करने लगा था। प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर होने की घटनाएं रेयर तौर पर ही देखने को मिलती हैं, लेकिन डॉक्टरों का यह भी कहना है कि कई बार लोग शर्म की वजह से अस्पताल नहीं जाते हैं। लेकिन ऐसी भूल करना जानलेवा कदम साबित हो सकता है।