PM का इस्तीफा: कैबिनेट की बगावत के बाद प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा... सेक्स स्कैंडल में फंसे थे... जानें कब होगा चुनाव....

Prime Minister resigns Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वैसे तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर खतरा कई बार मंडराया है लेकिन इस बार बगावत का तूफान उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि पीएम बोरिस जॉनसन इस्तीफे के लिए तैयार हो गए हैं. ब्रिटेन में चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बोरिस जॉनसन पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया. 

PM का इस्तीफा: कैबिनेट की बगावत के बाद प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा... सेक्स स्कैंडल में फंसे थे... जानें कब होगा चुनाव....
PM का इस्तीफा: कैबिनेट की बगावत के बाद प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा... सेक्स स्कैंडल में फंसे थे... जानें कब होगा चुनाव....

Prime Minister Boris Johnson Resigns

 

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वैसे तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर खतरा कई बार मंडराया है लेकिन इस बार बगावत का तूफान उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि पीएम बोरिस जॉनसन इस्तीफे के लिए तैयार हो गए हैं. ब्रिटेन में चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बोरिस जॉनसन पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया. 

 

वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद तो इस्तीफों की झड़ी लग गई. डाउनिंग स्ट्रीट के एक अधिकारी ने कहा कि बोरिस जॉनसन बाद में इस्तीफे का ऐलान करेंगे. जॉनसन ने अपनी कैबिनेट से भी इस्तीफा देने को कहा. ऐसे में 50 से ज्यादा मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. अभी तक यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया था कि वह कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुनने तक पद पर रहेंगे या नहीं. आखिर अब ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

 

बता दें कि बोरिस जॉनसन ने 36 घंटे पहले ही दो नए मंत्री बनाए थे. उन्हें भी पद संभालते ही इस्तीफा देना पड़ा. इसमें ट्रेजरी चीफ नदीम जहवी भी शामिल हैं. विल क्विंस ने कहा कि उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जबकि लौरा ट्रॉट ने कहा कि वह सरकार के प्रति ‘विश्वास’ खो चुकी हैं, इसलिए पद छोड़ रही हैं. स्वास्थ्य और वित्त मंत्रियों के जाने के बाद इन इस्तीफे ने प्रधानमंत्री बोरिस पर भी इस्‍तीफे का दबाव बढ़ा दिया था. 

 

बोरिस जॉनसन के दो शीर्ष मंत्रियों - राजकोष के चांसलर ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार को सरकार छोड़ दी थी. जाविद ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल राज्य सचिव के रूप में अपना इस्तीफा देने के लिए प्रधानमंत्री से बात की है. इस भूमिका में सेवा करना एक बड़ा सौभाग्य रहा है, लेकिन मुझे खेद है कि मैं अब अच्छे विवेक के साथ काम नहीं कर सकता.’

 

जाविद ने कहा कि वह अब अच्छे विवेक के साथ बोरिस जॉनसन की सरकार में सेवा नहीं दे सकते, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री में विश्वास खो दिया है. एक पत्र में पद छोड़ने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं सहज रूप से एक टीम खिलाड़ी हूं, लेकिन ब्रिटिश लोग भी अपनी सरकार से ईमानदारी की उम्मीद करते हैं. एक नेता के रूप में आपने जो स्वर निर्धारित किया है और आप जिन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे आपके सहयोगियों पर प्रतिबिंबित होते हैं. हम हमेशा लोकप्रिय नहीं हो सकते, लेकिन हम राष्ट्रीय हित में कार्य करने में सक्षम हैं.