Social Media Viral Video: डिलीवरी बॉय का विडियो देखकर हर कोई हुए शॉक्ड...देखते ही देखते ऐसे हुआ विडियो वायरल....

Social Media Viral Video: Everyone was shocked after seeing the video of delivery boy... Social Media Viral Video: डिलीवरी बॉय का विडियो देखकर हर कोई हुए शॉक्ड...देखते ही देखते ऐसे हुआ विडियो वायरल....

Social Media Viral Video: डिलीवरी बॉय का विडियो देखकर हर कोई हुए शॉक्ड...देखते ही देखते  ऐसे हुआ विडियो वायरल....
Social Media Viral Video: डिलीवरी बॉय का विडियो देखकर हर कोई हुए शॉक्ड...देखते ही देखते ऐसे हुआ विडियो वायरल....

Social Media Viral Video:

इंसान का व्यवहार ही उसे अच्छा और खराब बनाता है। अगर हम किसी से अच्छा व्यवहार करेंगे, तो हमें अपनी जिंदगी में इसका फल जरूर मिलेगा, लेकिन किसी से गलत व्यवहार और गलत रवैये  से बात करना भी हमारे लिए बुरा साबित होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है,

इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं और चौंक गए हैं। बिना किसी बात, बिना किसी वजह एक शख्स ने दूसरे शख्स के साथ इतना गलत व्यवहार किया, जिसकी कितनी भी निंदा कर ली जाए वो ही कम ही होगी। दोनों ही शख्स आक्रोशित हो चुके हैं और ऐसा लगता है कि इनके बीच हाथापाई भी हो सकती है। इसके बाद दोबारा डिलीवरी बॉय पार्सल घर की चौखट पर फेंकता है और चलता बनता है। दूसरा शख्स उसके पीछे भागता है वो निकल जाता है।

देखे वीडियो: