Traffic Police Viral News : ट्रैफिक पुलिस को देखते ही शख्स ने तुरंत पहन लिया हेलमेट, नज़ारा देख सूबेदार ने की जोरदार कमेंट्री- देखें विडियो...

Traffic Police Viral News: As soon as the person saw the traffic police, he immediately wore a helmet, after seeing the scene, the Subedar made a strong comment - watch video... Traffic Police Viral News : ट्रैफिक पुलिस को देखते ही शख्स ने तुरंत पहन लिया हेलमेट, नज़ारा देख सूबेदार ने की जोरदार कमेंट्री- देखें विडियो...

Traffic Police Viral News : ट्रैफिक पुलिस को देखते ही शख्स ने तुरंत पहन लिया हेलमेट, नज़ारा देख सूबेदार ने की जोरदार कमेंट्री- देखें विडियो...
Traffic Police Viral News : ट्रैफिक पुलिस को देखते ही शख्स ने तुरंत पहन लिया हेलमेट, नज़ारा देख सूबेदार ने की जोरदार कमेंट्री- देखें विडियो...

Traffic Police Viral News :

 

नया भारत डेस्क : अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जब अपनी बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं तो हेलमेट का ख्याल नहीं रखते, यूं ही चल देते हैं. कई लोग तो इतने बड़े कलाकार होते हैं जो हेलमेट तो रखते हैं लेकिन बाइक चलाने के दौरान उसे नहीं पहनते हैं. इसी दौरान अगर पुलिस कहीं मिल जाए तो झट से पहन लेते हैं ताकि इनका चालान ना कटे. हाल के दिनों में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद यकिनन आपको भी हंसी आ जाएगी. (Traffic Police Viral News)

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार मजे से बाइक पर अपने दोस्त के साथ बैठकर जा रहा होता है. इसी दौरान उसकी नजर वहां खड़े एक पुलिसऑफिसर पर पड़ती है. इस दौरान युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और पीछे वाले ने भी हेलमेट पहन रखा था और जैसे पुलिस की नजर पर पड़ी उसने वो हेलमेट मांगकर खुद पहन लिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो जाते हैं. युवक की हरकतें देखकर पुलिसकर्मी तंज कसते हुए कमेट्री करते हैं. (Traffic Police Viral News)

यहां देखिए वीडियो-