Python Viral News : विशालकाय अजगर को नेवलो की फ़ौज ने घेरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देखने लायक- देखें विडियो...

Python Viral News: The giant python was surrounded by an army of mongoose, what happened next, a sight worth seeing - watch video... Python Viral News : विशालकाय अजगर को नेवलो की फ़ौज ने घेरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देखने लायक- देखें विडियो...

Python Viral News : विशालकाय अजगर को नेवलो की फ़ौज ने घेरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देखने लायक- देखें विडियो...
Python Viral News : विशालकाय अजगर को नेवलो की फ़ौज ने घेरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देखने लायक- देखें विडियो...

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सांप और नेवले की दुश्मनी तो जग जाहिर है. मगर ज्यादातर यहीं देखने को मिलता है कि नेवला ही सांप पर भारी पड़ जाता है. कुछ दृश्य को छोड़ दिए जाए तो अधिकतर नेवला खतरनाक से खतरनाक सांप को भी मार गिराता है. मगर इस बार कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है, जो सबके होश उड़ा रहा है. इसमें देख सकते हैं सांप नहीं इस बार अजगर नेवले से पंगा लेने पहुंच गया है. फिर फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वाकई में किसी को भी दहला सकता है. अजगर नेवले के झुंड में से एक को शिकार बनाने की भूल कर बैठता है. (Python Viral News)

नेवले को निशाना बनाना पड़ा भारी

आमतौर पर अजगर काफी खतरनाक जीव होते हैं और अपने शिकार को जिंदा लील जाने की क्षमता रखते हैं. एक बार कोई उनके शिकंजे में फंस जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है. मगर इस बार अजगर को अटैक करना भारी पड़ गया है. अजगर ने शिकार बनाने की मंशा से नेवले के झुंड में से एक खींच लेना चाहा. (Python Viral News)

उसने जैसे ही ऐसा किया नेवलों का पूरा झुंड ही उसके पीछे पड़ गया. सबने मिलकर उस पर अटैक कर दिया. जिसको जहां मौका मिला उसने वहीं से उसे नोंचना शुरू कर दिया. इस दौरान अजगर की ऐसी हालत हुई वो मौके पर ही कराहने लगा. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वौ कैसे अपनी जान बचाए. (Python Viral News)

रहम की भीख मांगने लगा अजगर

इसमें आप देखेंगे कि कैसे नेवलों के झुंड ने एक साथ अजगर पर किस तरह का अटैक किया है. उसकी हालत देख ऐसा मालूम होता है जैसे वो रहम की भीख मांग रहा है. इसमें देख सकते हैं कि नेवले साइज में काफी छोटे-छोटे दिख रहे हैं. इसे bestialnature नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. साथ ही बताया गया है कि प्राय: नेवले समूह में ही रहना पसंद करते हैं और उनके ग्रुप को कॉलोनी कहा जाता है. जब उन्हें हमले की आशंका होती है तो वे एक साथ आकर जवाबी हमला बोल देते हैं. (Python Viral News)

यहां देखें वायरल वीडियो-