Parrot Viral video: शख्स ने तोते से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब, नजारा देख हिल जायेंगे आप- देखे वीडियो...
Parrot Viral video: A person asked a question to a parrot, got such an answer, you will be shocked to see the sight - watch the video... Parrot Viral video: शख्स ने तोते से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब, नजारा देख हिल जायेंगे आप- देखे वीडियो...




Parrot Viral video :
नया भारत डेस्क : एक तोते का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें तोते को अपने मालिक के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उसका मालिक उससे बारी-बारी से कई सारे सवाल करता है और वो सबका जवाब देता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि तोते ने इन सभी सवालों का एकदम सही जवाब दिया. (Parrot Viral video)
वायरल हो रहे इस तोते का नाम अपोलो है. वीडियो की शुरुआत में तोते का मालिक एक बोतल उठाता है और अपोलो से पूछता है कि यह क्या है. तोता फटाफट जवाब देता है, ‘बोतल’. यहां तक की वो बोतल में अपनी चोंच मारकर ये भी बताता है कि ये कांच से बनी है. इसके बाद एक-एक कर वो हर सवाल का सही जवाब देता है. (Parrot Viral video)