Stunt Viral News : लोगों से खचाखच भरे कोच में लड़की ने दिखाया ऐसा स्टंट, लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...
Stunt Viral News: The girl showed such a stunt in a coach full of people, people were also stunned - watch the video... Stunt Viral News : लोगों से खचाखच भरे कोच में लड़की ने दिखाया ऐसा स्टंट, लोग भी रह गये दंग- देखें विडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : मेट्रो में झगड़े–लड़ाई, प्यार–दुलार और दुत्कार से भरे वीडियोज आपने भी देखे होंगे। ऐसे में एक एथलीट की भीड़ भरे कोच में की गई कलाबाजी इन दिनों चर्चा का केंद्र बन गई है। मीशा शर्मा ने मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर एक कलाबाजी की जिसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कुछ लोग इससे नाखुश दिखाई दिए।
भीड़ भरे कोच में स्टंट करती दिखाई दी मीशा :
वायरल वीडियो में मीशा एक भीड़ से भरे कोच में दिखाई दे रही हैं। लोगों के बीच में एक संकरी सी जगह खोजकर वो अपनी जिनास्टिक स्किल को शो ऑफ करने लगती हैं। आस–पास खड़े लोग मीशा को काफी हैरानी से देख रहे हैं। हालांकि लोकेशन अभी तक कंफर्म नहीं हो पाई है। लेकिन कुछ लोग इसे राजस्थान तो कुछ इसे बेंगलुरु बोल रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं।