Funny Video: एक लडके ने अपने दोस्त को खिलाया टूथपेस्ट क्रीम वाला बिस्किट, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग और बोले ऐसी बात ....

Funny Video: A boy fed his friend a biscuit with toothpaste cream, people laughed and laughed after watching the video and said such a thing.... Funny Video: एक लडके ने अपने दोस्त को खिलाया टूथपेस्ट क्रीम वाला बिस्किट, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग और बोले ऐसी बात ....

Funny Video: एक लडके ने अपने दोस्त को खिलाया टूथपेस्ट क्रीम  वाला बिस्किट, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग और बोले ऐसी बात  ....
Funny Video: एक लडके ने अपने दोस्त को खिलाया टूथपेस्ट क्रीम वाला बिस्किट, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग और बोले ऐसी बात ....

Toothpaste cream biscuit fed to a friend :

 

दोस्ती का रिश्ता दुनिया में सबसे खास और अलग होता है. कभी हंसाते हैं तो कभी रुलाते हैं. आपको मुसीबतों से निकलने में मदद करते हैं, आपको सही सलाह देते हैं. हालांकि दोस्ती में कभी-कभी लोग मजाकिया हरकतें भी करते हैं. कभी दोस्तों को कहीं फंसा देते हैं तो कभी कुछ अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए दे देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो काफी मजेदार है. आपने क्रीम वाली बिस्किट तो खाई ही होगी, लेकिन इस वीडियो में देखने को मिलता है कि शख्स अपने दोस्त को मजाक-मजाक में क्रीम के बदले टूथपेस्ट वाला बिस्किट ही खिला देता है, जिसके बाद दोस्त का रिएक्शन देखने लायक होता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस तरह बिस्किट पर टूथपेस्ट लगाता है और उसे एक दूसरे बिस्किट से चिपका देता है. फिर वह एक दूसरा बिस्किट खाते हुए मस्ती में अपने दोस्त के पास जाता है और उसे भी बिस्किट ऑफर करता है. इत्तेफाक से उसका दोस्त वहीं बिस्किट उठाकर खाने लगता है, जिसपर टूथपेस्ट लगाया हुआ था. फिर क्या, वह जैसे ही बिस्किट खाने लगा, उसे उसका स्वाद बड़ा ही अजीब लगा और वह वहीं पर बिस्किट थूक देता है, लेकिन इसके साथ ही उसे ये भी समझ में आ जाता है कि ये मजाक उसके दोस्त ने ही किया है और वह उसे मारने के लिए दौड़ पड़ता है.

देखें वीडियो: