Jija Sali Viral News: जीजा जी निकले बड़े चालाक, जूता चुराने आई साली तो कर दिया काम, फिर जो हुआ, यहाँ देखें मजेदार विडियो...

Jija Sali Viral News: Brother-in-law turned out to be very clever, sister-in-law came to steal the shoe, he did the work, then what happened next, watch the funny video here... Jija Sali Viral News: जीजा जी निकले बड़े चालाक, जूता चुराने आई साली तो कर दिया काम, फिर जो हुआ, यहाँ देखें मजेदार विडियो...

Jija Sali Viral News: जीजा जी निकले बड़े चालाक, जूता चुराने आई साली तो कर दिया काम, फिर जो हुआ, यहाँ देखें मजेदार विडियो...
Jija Sali Viral News: जीजा जी निकले बड़े चालाक, जूता चुराने आई साली तो कर दिया काम, फिर जो हुआ, यहाँ देखें मजेदार विडियो...

Jija Sali Viral News:

 

नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन आ गया है. ऐसे में इन्टरनेट पर ऐसे विडियो की बाढ़ सि आ गई है. शादियों में तमाम तरह की रस्में होती हैं मगर दुल्हन की बहनें रिबन कटाई और जूता चुराई जैसे रस्मों को ही प्रमुखता देती हैं. इन रस्मों के बदले सालियां अपने जीजा से भारी पैसे की डिमांड करती हैं. कई बार उन्हें सफलता हाथ लग जाती है तो कई बार चाहकर भी वे जीजा से पैसे नहीं निकलवा पाती हैं. सोशल मीडिया पर जीजा-साली से ही जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए. (Jija Sali Viral News)

जीजा ने की चालाकी

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों के साथ मैरिज चैयर पर बैठे हुए हैं. एक-एक करके सब फोटो खिंचाने में व्यस्त रहते हैं. शादी में सब कुछ सामान्य सा ही पहले नजर आता है. लेकिन दुल्हन की बहनों की नजर अपने जीजा के जूते पर थी. वो किसी भी तरह से उसका जूता चुराना चाहती थीं और भारी-भरकम पैसे की डिमांड करना चाहती हैं. मौका देखकर दोनों दूल्हे के अगल-बगल बैठ जाती हैं और फोटो खिंचाना शुरू कर देती हैं. फिर देखते ही देखते दोनों उसके पैरों से जूते को खींचने लगती हैं. दूल्हा उनका प्लान समझ चुका था. (Jija Sali Viral News)

वीडियो इंस्टाग्राम पर-